सरगुजा: छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मुसाफिरों को पानी की अधिक जरूरत पड़ रही है. बात अगर सरगुजा की करें तो यहां वाटर एटीएम कई जगहों पर खराब है. जिससे राहगीरों को इस प्रचंड गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यही कारण है कि लोग गर्मी तो महंगे पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर खरीदने को मजबूर हैं. इस समस्या को देखते हुए नगर निगम अंबिकापुर में शहर के मुख्य स्थानों पर आठ जगह वाटर एटीएम लगाए थे. एक बार फिर गर्मी बढ़ रही है. ऐसे में ईटीवी भारत ने शहर के वाटर एटीएम की पड़ताल की और जानने की कोशिश की कितने वाटर एटीएम लोगों की प्यास बुझा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बढ़ेंगे 800 दवा के दाम : लोग बोले-रोज बढ़ रही महंगाई, अब तो जान बचाना भी महंगा
पड़ताल करते हुए ईटीवी भारत सबसे पहले अंबिकापुर के सबसे अधिक भीड़ वाले क्षेत्र बस स्टैंड पहुंची. यहां पर लगा वाटर एटीएम चालू मिला और हमने इससे पानी निकाल कर भी देखा यह वाटर एटीएम ₹1 का सिक्का मशीन में डालने पर 1 लीटर पानी देता है. जाहिर है बाजार के किसी भी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर से कई गुना सस्ते दर पर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाता है. वही अंबिकापुर शहर के बीच स्थित वाटर एटीएम बंद मिला, जबकि यह वाटर एटीएम कलेक्ट्रेट न्यायालय वर्तमान शासकीय कार्यालयों के नजदीक है और इसी स्थान पर आसपास के गांव से आने वाले ग्रामीणों की भीड़ देखी जाती है.
वहीं, मरीन ड्राइव के पास लगा वाटर एटीएम भी खराब था. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे 8 वाटर एटीएम में से दो बंद मिले. बाकी के 6 वाटर एटीएम लोगों की प्यास बुझा रहे हैं. 2 वाटर एटीएम बंद होने की वजह जानने के लिए ईटीवी भारत ने अंबिकापुर नगर निगम में एमआईसी सदस्य व जल प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा से संपर्क किया. जिस पर उन्होंने बताया कि गर्मी आ चुकी है. इसलिए कुछ तकनीकी खामियों की वजह से बंद दो वाटर एटीएम की मरम्मत जारी है. बहुत जल्द इन्हें भी शुरू कर दिया जाएगा.