सरगुजा: उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहनपुर उपकापारा में 16 मवेशियों को ग्रामीणों ने तस्कर के चंगुल से छुड़ाया है. बीते 11 अक्टूबर को जंगल के रास्ते से सायर निवासी कामेश्वर उर्फ नन्हउ के द्वारा 16 मवेशी को दौड़ाते हुए लगभग 3 बजे ले जाया जा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों को शक होने पर कामेश्वर से पूछताछ की, जिसके बाद उसने बताया कि वे मवेशियों को मोहनपुर तक ले जा रहा है.
पढ़ें: दो घंटे की बारिश बनी लोगों के लिए आफत, निचली बस्तियों के साथ पॉश कालोनी भी हुए जलमग्न
इसके बाद आरोपी ने ट्रक के माध्यम से गढ़वा के रास्ते से बूचड़खाना ले जाना कबूल किया, जिसके बाद सुमंत यादव ने उदयपुर और लखनपुर थाना को फोन कर सूचना दी और तस्कर के चंगुल से मवेशियों को छुड़ाया. इस तस्करी में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. इसी दौरान मौका पाकर मवेशियों को ले जाने वाला कामेश्वर उर्फ नन्हउ मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: कीटनाशक से बर्बाद होते किसान: 236 कृषि दुकानों में सिर्फ 69 के पास है कीटनाशक बेचने का लाइसेंस
मवेशियों की कीमत करीब 76 हजार
सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम सोमवार को मोहनपुर उपकापारा पहुंची और एसडीओपी चंचल तिवारी के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई की. इस दौरान मोहनपुर उपकापारा से 11 भैंसी, 2 भैंसा और तीन पड़वा बरामद किया गया है. सभी मवेशियों की कीमत लगभग 76 हजार रुपये बताई जा रही है. मवेशियों को पुलिस ने कृष्णा यादव, सुमंत यादव और श्रवण यादव के सौंप दिया गया है.