सरगुजा: मैनपाट क्षेत्र के नर्मदापुर गांव के ग्रामीणों ने बाक्साइट उत्खनन करने वाली CMDC (छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन) पर शोषण का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के मुताबिक खदान में पत्थर तोड़ने वाले 20 मजदूरों को तीन साल से मजदूरी नहीं मिली है. जिसकी वजह से मजदूर परेशान हैं. इसके अलावा जिन ग्रामीणों और किसानों की जमीन लीज पर ली गई है उनको अभी तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. उल्टा ग्रामीणों के मुआवजा ठेकेदार को दिया जा रहा है.
कई बार इस मामले में ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन इनकी सुध किसी ने नहीं ली. लिहाजा समय बढ़ने के साथ-साथ मजदूरों और ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक और मंत्री अमरजीत भगत से मदद की गुहार लगाई है. इधर मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों की समस्या के समाधान की बात कही है.