सरगुजा/अंबिकापुर: एक बार फिर पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है. शहर में एक व्यक्ति के साथ पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो लॉकडाउन में लोगों पर कार्रवाई के नाम पर एक शख्स की पिटाई का बताया जा रहा है.
मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित पहले दुष्कर्म का आरोपी रह चुका है. फिलहाल मीडिया से उन्हें जानकारी मिली है. लेकिन मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर वो मामले की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे.
पुलिस ने लगाया पहरा
पीड़ित उत्तम व्यापारी ने बताया कि पुलिस वाले ने बच्चे के नाम पर पहले उससे दूध मांगाया और फिर हुज्जत करते हुए उसे पीटने लगे. पीड़ित अब तक मामले की शिकायत इसलिए नहीं कर सका है क्योंकि उसके घर के दोनों तरफ पुलिस ने पहरा बिठा दिया है.
बेमेतरा: लॉकडाउन पर प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई
डीजीपी के आदेश के बाद भी ऐसा बर्ताव
बहरहाल लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में पुलिस द्वारा लोगों की पिटाई के कई मामले सामने आने के बाद डीजीपी ने सभी एसपी को आम लोगों से अच्छा बरताव करने की नसीहत दी थी. लेकिन उस आदेश का कोई असर सरगुजा पुलिस पर नहीं दिख रहा है. अब देखना यह होगा की दोषियों पर कार्रवाई होती है या नहीं.
उरला थाना टीआई का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले पिछले महीने रायपुर के बीरगांव नगर निगम से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां उरला थाना के टीआई नितिन उपाध्याय पर बीच बाजार एक शख्स की लाठी से पिटाई करने का आरोप था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.