सरगुजा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का भगवान राम पर पहला अधिकार है. उनका ननिहाल यहां है.
आदित्यनाथ ने कहा कि दंडकारण्य इसे ही बनाने का निर्णय उन्होंने लिया था, 'जो लोग भगवान राम को नकारते हैं, वे भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम करते हैं.'
योगी ने कहा कि, 'इस चुनाव में राम के अपमान का बदला लेने का समय आ गया है. छत्तीसगढ़ की भावनाओं को कुचलने का काम हो रहा है. लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया जा रहा है. रमन सिंह जी ने यहां के गांव, गरीब और किसान के लिए अनेक योजनाएं बनाई थी, लेकिन यहां की जनता को वंचित करने का काम 2 महीने से हो रहा है.'
उन्होंने कहा कि. 'खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. सरकार आयुष्मान भारत योजना को बंद करने का षड़यंत्र कर रही है. कांग्रेस का घोषणा पत्र देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ. इसका परिणाम है की छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद फिर सिर उठाने लगा है.'