सरगुजा : सरगुजा रियासत की राजमाता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मां का आज अंतिम संस्कार किया जाना है. अंतिम यात्रा में शामिल होने लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अंबिकापुर पहुंच चुके हैं.
राजमाता देवेंद्र कुमारी का पार्थिव शरीर रघुनाथ पैलेस में जनदर्शन के लिए रखा जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर स्थानीय पीजी कॉलेज में उतारा गया, जिसके बाद वे रघुनाथ पैलेस के लिए रवाना हुए.