ETV Bharat / state

अंबिकापुर: तालाब किनारे मिला जुड़वा बच्चियों का शव - Ambikapur police action

अंबिकापुर के रानी तालाब के पास जुड़वा बच्चियों का शव मिला है. शव जहां मिला है, उसके पास कई नर्सिंग होम्स हैं. लिहाजा उनसे पूछताछ जारी है.

two-twin-newborn-bodies-found-near-rani-talab-in-ambikapur
जुड़वा नवजात का शव मिलने से सनसनी
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. तालाब किनारे नवजात बच्चियों का शव मिलने से हर कोई हैरान है. शहर के रानी तालाब के किनारे बच्चियों का शव मिला है. मणिपुर चौकी पुलिस को पहले एक बच्ची की लाश मिली. तलाशी के दौरान पास ही दूसरी बच्ची का भी शव मिला. रानी तालाब के आस-पास कई नर्सिंग होम हैं. लिहाजा उनसे पूछताछ जारी है. नवजात के शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

पढ़ें: बलरामपुरः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ में बच्चियों और नाबालिगों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. बुधवार को ही नाबालिग के साथ ब्लैकमेलिंग का केस सामने आया. भिलाई के एक निजी स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा को उसी के स्कूल का बस ड्राइवर पिछले एक साल से ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी के पास छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो है और वो उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करा था. पीड़िता ने बताया कि सालभर पहले भी आरोपी की धमकी से डरकर उसने घर से 10 हजार रुपए चुराकर उसे दिए थे. इसके बाद भी आरोपी छात्रा से 10 हजार रुपये की और मांग कर रहा था. घटना का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी छात्रा के घर पर पहुंचा. छात्रा ने शोर मचाया, तब जाकर परिजनों को सबकुछ पता चला. जिसके बाद स्मृति नगर चौकी में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़, उगाही, धमकाने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बस ड्राइवर कर रहा था छात्रा को ब्लैकमेल

कोरिया के जनकपुर से नाबालिग का अपहरण कर उत्तर प्रदेश ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. 13 अक्टूबर 2020 को परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग लड़की घर से अपने दादी के साथ रोजाना की तरह पंचायत की तरफ पैदल घूमने गई थी. फिर वापस नहीं लौटी. पुलिस ने टीम बनाकर नाबालिग की खोज शुरू की. अगवा लड़की के सबंध में पता चलने पर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश गई. जहां नाबालिग को अलीगढ़ से आरोपी रवि कुमार बंजारा के कब्जे से बरामद किया गया.

अंबिकापुर: शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. तालाब किनारे नवजात बच्चियों का शव मिलने से हर कोई हैरान है. शहर के रानी तालाब के किनारे बच्चियों का शव मिला है. मणिपुर चौकी पुलिस को पहले एक बच्ची की लाश मिली. तलाशी के दौरान पास ही दूसरी बच्ची का भी शव मिला. रानी तालाब के आस-पास कई नर्सिंग होम हैं. लिहाजा उनसे पूछताछ जारी है. नवजात के शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

पढ़ें: बलरामपुरः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ में बच्चियों और नाबालिगों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. बुधवार को ही नाबालिग के साथ ब्लैकमेलिंग का केस सामने आया. भिलाई के एक निजी स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा को उसी के स्कूल का बस ड्राइवर पिछले एक साल से ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी के पास छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो है और वो उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करा था. पीड़िता ने बताया कि सालभर पहले भी आरोपी की धमकी से डरकर उसने घर से 10 हजार रुपए चुराकर उसे दिए थे. इसके बाद भी आरोपी छात्रा से 10 हजार रुपये की और मांग कर रहा था. घटना का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी छात्रा के घर पर पहुंचा. छात्रा ने शोर मचाया, तब जाकर परिजनों को सबकुछ पता चला. जिसके बाद स्मृति नगर चौकी में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़, उगाही, धमकाने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बस ड्राइवर कर रहा था छात्रा को ब्लैकमेल

कोरिया के जनकपुर से नाबालिग का अपहरण कर उत्तर प्रदेश ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. 13 अक्टूबर 2020 को परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग लड़की घर से अपने दादी के साथ रोजाना की तरह पंचायत की तरफ पैदल घूमने गई थी. फिर वापस नहीं लौटी. पुलिस ने टीम बनाकर नाबालिग की खोज शुरू की. अगवा लड़की के सबंध में पता चलने पर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश गई. जहां नाबालिग को अलीगढ़ से आरोपी रवि कुमार बंजारा के कब्जे से बरामद किया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.