शहीदों को श्रद्धांजलि के बाद खेल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इस दौरान सिंहदेव ने मैदान में बल्ला थाम लिया. उनके बल्ला थामते ही मैदान में मौजूद दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने तालियों से बाबा का उत्साह बढ़ाया.
इसके बाद उन्होंने पहली गेंद का सामना किया और 4 गेंद खेलकर 2 चौके लगाए. इसके बाद मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मंत्री ने कहा की, 'क्रिकेट मेरा प्रिय खेल है और जब भी मौका मिलता है मैं खेलता हूं'.