सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर का काम शुरू हो गया है. मेडिकल कॉलेज के लिए 4.46 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली हुई है. जिसमें से वर्तमान में एक करोड़ रुपये बिल्डिंग और अन्य निर्माण कार्य के लिए मिले हैं. भवन निर्माण के लिए स्थल चयन, ड्राइंग डिजाईन सहित अन्य जानकारी लेने की दृष्टि से रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन और जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय का मंगलवार को निरीक्षण किया.
नाली और ड्रेनेज सिस्टम पर हुई चर्चा
इस दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर में लगातार नाली और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर आ रही समस्या के निराकरण को लेकर चर्चा हुई. आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने बताया कि पिछले कई बार से ड्रेनेज सिस्टम और नाली को लेकर शिकायत आ रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए 26 लाख रुपये की स्वीकृति इसके लिए मिल चुकी है. जल्द ही नाली का निर्माण और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सीजीएमएससी और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों समेत कर्मचारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
पढ़ें: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 2 नवजात की मौत, सवालों के घेरे में मातृ छाया संस्था
निर्माण कार्य में आ रही तेजी
आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, डॉ. अलख वर्मा, डॉ. अर्पण सिंह, विनय शर्मा बंटी सहित सीजीएमएससी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि नकीपुरिया वार्ड में अब फिर से निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही एक वृहद क्षेत्र मिलेगा. इसलिए हमें दोनों ओर के क्षेत्र को ध्यान में रखकर अलग-अलग विभागों को अलग-अलग क्षेत्र में व्यवस्थित करने के लिए एक व्यवस्थित कार्य योजना बनाना है. ताकि जो विभाग अलग-अलग फैले हैं और मरीजों को लेकर स्ट्रेचर से इधर-उधर लेकर जाते हैं, इससे बच सकें.
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
एमआरआई के स्थापना और ब्लड बैंक को व्यवस्थित करने के साथ बंद पड़े एम्बुलेंस को शुरू करने, रेड क्रॉस के जरिए शुरू कराने, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को जल्द से जल्द व्यवस्थित करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.