सरगुजा: आम तौर पर घर पर बनने वाली हर सब्जी और चटनी में उपयोग किये जाने वाले टमाटर (Tomato) के दाम (Tomato Price) इन दिनों बढ़ गए हैं. सरगुजा में टमाटर बुधवार को 40 और 45 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. जबकि एक सप्ताह पहले तक यहां टमाटर 50 से 60 रुपए प्रति किलो था. टमाटर के रेट में कमी तो आई है लेकिन अब भी सामान्य स्थिति से ज्यादा है. सरगुजा के पठारी क्षेत्रों में खूब टमाटर की खेती होती है. फिर भी यहां टमाटर का रेट बढ़ना, अजीब लगता है. टमाटर के रेट बढ़ने से रसोई के बजट पर असर पड़ा है.
सरगुजा में टमाटर की कीमतों में थोड़ी राहत, 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे दाम - टमाटर
सरगुजा में टमाटर की कीमतों (tomato prices) में गिरावट दर्ज की गई है. यहां 40 से 45 रुपये प्रति किलो में टमाटर की बिक्री (sale of tomatoes) हो रही है. ईटीवी भारत संवाददाता ने सब्जी मंडी का जायजा लिया.
सरगुजा: आम तौर पर घर पर बनने वाली हर सब्जी और चटनी में उपयोग किये जाने वाले टमाटर (Tomato) के दाम (Tomato Price) इन दिनों बढ़ गए हैं. सरगुजा में टमाटर बुधवार को 40 और 45 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. जबकि एक सप्ताह पहले तक यहां टमाटर 50 से 60 रुपए प्रति किलो था. टमाटर के रेट में कमी तो आई है लेकिन अब भी सामान्य स्थिति से ज्यादा है. सरगुजा के पठारी क्षेत्रों में खूब टमाटर की खेती होती है. फिर भी यहां टमाटर का रेट बढ़ना, अजीब लगता है. टमाटर के रेट बढ़ने से रसोई के बजट पर असर पड़ा है.