अंबिकापुर: यहां के गांधी नगर थाने में नौकरी लगाने के नाम पर 16 युवकों से 12 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित सरपंच ने घटना की शिकायत गांधीनगर थाने में की है. पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्जकर मामले की जांच कर रही है.
बलरामपुर जिले के ग्राम पस्ता के सरपंच पीटर लकड़ा ने बताया कि सितंबर 2018 में उसकी मुलाकात शांतिप्रकाश नाम के व्यक्ति से हुई थी. उसने अपने आप को रायपुर मंत्रालय में अधिकारी बताया था. अंबिकापुर कलेक्टर ऑफिस में अधिकारी रहने की बात भी कही. सरपंच को अपने झांसे में लेने के लिए उसने बताया कि अभी उद्यानिकी विभाग में भृत्य के पद के लिए वैकेंसी निकला है, जिसमें में तुम्हारी नौकरी लगा सकता हूं और यह भी बताया कि वह अपने समाज को आगे बढ़ाना चाहता है इसलिए अपने किसी दोस्त को भी नौकरी लगाना हो तो लग जाएगा.
ठग के खाते में जमा करवाए रुपये
सरपंच उसके झांसे में आ गया. झांसे में आकर स्वयं और गांव के 16 युवकों से 12 लाख रुपये ठग के खाते में जमा करवा दिया. जब नौकरी लगाने की बात आई, तो आरोपी टालमटोल करने लगा, जिसके बाद पीड़ितों से पीछा छुड़ाने के लिए ठग अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. ठगी की आशंका से सरपंच और पीड़ित रायपुर जाकर पता किए, तो आरोपी का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया.