ETV Bharat / state

अंबिकापुर: जेवर साफ करने के नाम पर 45 हजार की ठगी - अंबिकापुर में ठगी

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा में सोना साफ करने का झांसा देकर 45 हजार रुपए ठगी हुई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

जेवर साफ करने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: सोना साफ करने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी एक बार फिर सक्रिय हो गए है. शहर के मोमिनपुरा में दो आज्ञात आरोपियों ने सोना साफ करने का झांसा देकर ठगी की है. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा में रहने वाले सुहैल सिद्दीकी को दो लोगों ने सोना साफ करने का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लिया. आरोपियों की बातों में आकर सुहैल ने अपनी सोने की चेन उन्हें साफ करने के लिए दे दी. मौका मिलते ही दोनों आरोपी सोने की चेन लेकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की. पीड़ित ने बताया कि वो कुछ काम से घर के अंदर गया था. इतने में आरोपी उनकी चेन लेकर भाग गए. चेन की कीमत 45 हजार बताई जा रही है.

ऑनलाइन अपराधों से बचना है तो साइबर एक्सपर्ट से जानिए तरीका

ऑनलाइन ठगी के मामले

प्रदेश में ऑनलाइन ठगी और झूठे प्रलोभन देकर ठगी करने के मामले तेजी से बढ़ रहे है. हाल ही में जगदलपुर में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. इसकेअलावा जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की शिक्षिका को शासकीय स्कूल में नौकरी दिलवाने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी की हुई था.

  • 13 मार्च को बिलासपुर में एक युवक से बाइक खरीदने के नाम 50 हजार रुपये की ठगी की गई थी. युवक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.
  • 12 मार्च को कोरबा में फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने का मामला सामने आया था. आरोपी पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को धमका रहा था और वसूली कर रहा था. आरोपी ने पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के नाम पर भी ठगी की है.
  • 11 मार्च को कोरिया में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख से ज्यादा रुपए की ठगी की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अंबिकापुर: सोना साफ करने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी एक बार फिर सक्रिय हो गए है. शहर के मोमिनपुरा में दो आज्ञात आरोपियों ने सोना साफ करने का झांसा देकर ठगी की है. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा में रहने वाले सुहैल सिद्दीकी को दो लोगों ने सोना साफ करने का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लिया. आरोपियों की बातों में आकर सुहैल ने अपनी सोने की चेन उन्हें साफ करने के लिए दे दी. मौका मिलते ही दोनों आरोपी सोने की चेन लेकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की. पीड़ित ने बताया कि वो कुछ काम से घर के अंदर गया था. इतने में आरोपी उनकी चेन लेकर भाग गए. चेन की कीमत 45 हजार बताई जा रही है.

ऑनलाइन अपराधों से बचना है तो साइबर एक्सपर्ट से जानिए तरीका

ऑनलाइन ठगी के मामले

प्रदेश में ऑनलाइन ठगी और झूठे प्रलोभन देकर ठगी करने के मामले तेजी से बढ़ रहे है. हाल ही में जगदलपुर में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. इसकेअलावा जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की शिक्षिका को शासकीय स्कूल में नौकरी दिलवाने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी की हुई था.

  • 13 मार्च को बिलासपुर में एक युवक से बाइक खरीदने के नाम 50 हजार रुपये की ठगी की गई थी. युवक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.
  • 12 मार्च को कोरबा में फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने का मामला सामने आया था. आरोपी पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को धमका रहा था और वसूली कर रहा था. आरोपी ने पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के नाम पर भी ठगी की है.
  • 11 मार्च को कोरिया में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख से ज्यादा रुपए की ठगी की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.