ETV Bharat / state

सरगुजा: कमिश्नर ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण, SDO को कारण बताओ नोटिस

कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने मैनपाट और सीतापुर विकासखंड के निर्माणाधीन पंचायत भवन और धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धान खरीदी के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही RES को कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए.

Surguja Commissioner inspected paddy purchase center
निरीक्षण करते कमिश्नर
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: शनिवार को सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने मैनपाट और सीतापुर विकासखंड के निर्माणाधीन पंचायत भवन और धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मैनपाट विकासखंड के पथराई ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान, आरइएस के एसडीओ के उपस्थित नहीं रहने पर संभागायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

Surguja Commissioner inspected paddy purchase center
निरीक्षण करते कमिश्नर

अधिकारियों को फटकार

संभागायुक्त ने कहा कि जो एजेंसी निर्माण कार्य की निगरानी कर रही है, उसके प्रतिनिधि को उपस्थित रहना चाहिए. ताकि निर्माण से संबंधित जानकारी दे सके. उन्होंने एसडीएम को दौरा कार्यक्रम के मुताबिक सभी संबंधित अधिकारियों को पहले से जानकारी देने को कहा. कमिश्नर ने पंचायत भवन के निर्माण एजेंसी और लागत के संबंध में पूछताछ की.

व्यवस्थाओं की ली जानकारी

कमिश्नर ने मैनपाट विकासखंड के कमलेश्वरपुर स्थित सहकारी समिति और धान उपार्जन केंद्र समेत सीतापुर के पेटला उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने व्यवस्थित रूप से धान खरीदी करने के निर्देश दिए. उन्होंने धान खरीदी के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर सिस्टम, बारदानों की उपलब्धता, हमालों की संख्या, किसानों का पंजीयन आदि के संबंध में पूछताछ की.

पढ़ें: SPECIAL: घोर नक्सल प्रभावित इलमिड़ी में धान खरीदी केंद्र खुलते ही खिले किसानों के चेहरे

समय पर काम पूरा करने के निर्देश

कमिश्नर ने दोनों ही धान खरीदी केंद्र में निर्माणाधीन चबूतरे के निर्माण को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बारिश होने पर धान को भीगने से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि टोकन जारी करते समय किसानों की संख्या को ध्यान में रखें. अग्रिम रूप से ज्यादा किसानों को टोकन जारी न करें. धान खरीदी में उपार्जन केंद्रों में किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चहिए. निरीक्षण के दौरान सीतापुर एसडीएम दीपिका नेताम सहित तहसीलदार, जनपद सीईओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

गौठान का निरीक्षण

कमिश्नर ने मैनपाट के आदर्श गोठान कुनिया और सीतापुर विकासखंड के पेटला गौठान का भी निरीक्षण किया. उन्होंने गौठान में मशरूम उत्पादन, बटेर पालन जैसे गतिविधियों सहित उद्यानिकी और फूलों की खेती को बढ़ावा देने कहा. कमिश्नर ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के संबंध में, स्व सहायता समूह की महिलाओं से, अब तक तैयार और बेचे गए खाद के मात्रा की जानकारी ली. इसके साथ ही कमिश्नर ने मैनपाट स्थित आलू अनुसंधान केंद्र का भी निरीक्षण कर विभिन्न उद्यानिकी और कृषि फसलों के बीज उत्पादन गतिविधियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को उन्नत किस्म के बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

सरगुजा: शनिवार को सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने मैनपाट और सीतापुर विकासखंड के निर्माणाधीन पंचायत भवन और धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मैनपाट विकासखंड के पथराई ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान, आरइएस के एसडीओ के उपस्थित नहीं रहने पर संभागायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

Surguja Commissioner inspected paddy purchase center
निरीक्षण करते कमिश्नर

अधिकारियों को फटकार

संभागायुक्त ने कहा कि जो एजेंसी निर्माण कार्य की निगरानी कर रही है, उसके प्रतिनिधि को उपस्थित रहना चाहिए. ताकि निर्माण से संबंधित जानकारी दे सके. उन्होंने एसडीएम को दौरा कार्यक्रम के मुताबिक सभी संबंधित अधिकारियों को पहले से जानकारी देने को कहा. कमिश्नर ने पंचायत भवन के निर्माण एजेंसी और लागत के संबंध में पूछताछ की.

व्यवस्थाओं की ली जानकारी

कमिश्नर ने मैनपाट विकासखंड के कमलेश्वरपुर स्थित सहकारी समिति और धान उपार्जन केंद्र समेत सीतापुर के पेटला उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने व्यवस्थित रूप से धान खरीदी करने के निर्देश दिए. उन्होंने धान खरीदी के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर सिस्टम, बारदानों की उपलब्धता, हमालों की संख्या, किसानों का पंजीयन आदि के संबंध में पूछताछ की.

पढ़ें: SPECIAL: घोर नक्सल प्रभावित इलमिड़ी में धान खरीदी केंद्र खुलते ही खिले किसानों के चेहरे

समय पर काम पूरा करने के निर्देश

कमिश्नर ने दोनों ही धान खरीदी केंद्र में निर्माणाधीन चबूतरे के निर्माण को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बारिश होने पर धान को भीगने से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि टोकन जारी करते समय किसानों की संख्या को ध्यान में रखें. अग्रिम रूप से ज्यादा किसानों को टोकन जारी न करें. धान खरीदी में उपार्जन केंद्रों में किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चहिए. निरीक्षण के दौरान सीतापुर एसडीएम दीपिका नेताम सहित तहसीलदार, जनपद सीईओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

गौठान का निरीक्षण

कमिश्नर ने मैनपाट के आदर्श गोठान कुनिया और सीतापुर विकासखंड के पेटला गौठान का भी निरीक्षण किया. उन्होंने गौठान में मशरूम उत्पादन, बटेर पालन जैसे गतिविधियों सहित उद्यानिकी और फूलों की खेती को बढ़ावा देने कहा. कमिश्नर ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के संबंध में, स्व सहायता समूह की महिलाओं से, अब तक तैयार और बेचे गए खाद के मात्रा की जानकारी ली. इसके साथ ही कमिश्नर ने मैनपाट स्थित आलू अनुसंधान केंद्र का भी निरीक्षण कर विभिन्न उद्यानिकी और कृषि फसलों के बीज उत्पादन गतिविधियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को उन्नत किस्म के बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.