सरगुजा : 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (State level school sports competition ) का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. स्थानीय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के प्रागंण में आयोजन शुरू हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजीएमएससी के अध्यक्ष और लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल थे. अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.
22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति : राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ की गई. इसके बाद खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई. समारोह के उद्घाटन अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.जबकि संभाग से आए खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया.
किन खेलों में खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पांच जोन के 33 जिलों से कुल 830 खिलाड़ी शामिल हुए है. चार दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता में 6 विधाओं में प्रतिभागी भाग लेंगे एवं अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के अनुसार बुडबॉल 19 वर्ष, बालक एवं बालिका, मिनी गोल्फ 19 वर्ष बालक एवं बालिका, बास्केटबॉल 14 वर्ष बालक एवं बालिका की प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम में होगा. क्रिकेट सुपर सेवन 19 वर्ष बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय पीजी कॉलेज ग्राउण्ड, तैराकी 14, 17, 19 वर्षीय बालक एवं बालिका एवं वाटरपोलो 19 वर्ष बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन तरणताल गांधीनगर में सम्पन्न होगा.
कब होगा प्रतियोगिता का समापन : यह प्रतियोगिता 4 दिनों तक चलेगी. 11 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक कई कैटेगरी में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 14 अक्टूबर को भव्य समारोह के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा. समापन के दिन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के परिणाम भी घोषित किये जाएंगे. Ambikapur latest news