सरगुजा : रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. एक बेटे ने अपने ही पिता की धारदार कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . मामला ग्राम कतकालों सेरामार का है. आरोपी रघु माझी ने अपने पिता हवल मांझी को धारदार हथियार से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना पर सीतापुर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपी पुत्र की तलाश शुरू कर दी है .
6 साल की बच्ची को भी ले गया अपने साथ
आरोपी पुत्र पिता की हत्या करने के बाद अपनी 6 साल की बच्ची को भी अपने साथ लेकर भाग गया है , जिससे पुलिस को शंका है कि कहीं वह बच्ची की भी हत्या न कर दें.