ETV Bharat / state

शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे, तो बेटे ने टाइल्स से ही कर दिया मां पर हमला - नशे की हालत

सोमवार को पटपरिया गांव के रहने वाले एक कलयुगी बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां पर टाइल्स से हमला कर दिया.

आरोपी
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 9:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

आरोपी
अंबिकापुर: सोमवार को पटपरिया गांव के रहने वाले एक कलयुगी बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां पर टाइल्स से हमला कर दिया. हमले के बाद मां ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने नशे में धुत बेटे को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि आरोपी बेटे विपिन किशोर नशे का आदी है और सोमवार को जब नशे की हालत में घर पहुंचा तो मां माटिल्दा कुजूर से शराब पीने के लिए दो हजार मांगने लगा. माटिल्दा ने पैसा देने से मना कर दिया. अंत में बेटे ने दो सौ रुपये मांगे.

मां ने फिर पैसे देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद गुस्साए पुत्र ने पास पड़े टाइल्स से मां पर हमला कर दिया. इससे मां का आधा कान कटकर लटक गया. इतना ही नहीं हमले में आधे कटे कान में आभूषण देख कान को ही नोचकर ले गया और नोचे कान के आभूषण को बेचकर शराब पीकर घूम रहा था. पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को इलाज के लिये जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

आरोपी
अंबिकापुर: सोमवार को पटपरिया गांव के रहने वाले एक कलयुगी बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां पर टाइल्स से हमला कर दिया. हमले के बाद मां ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने नशे में धुत बेटे को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि आरोपी बेटे विपिन किशोर नशे का आदी है और सोमवार को जब नशे की हालत में घर पहुंचा तो मां माटिल्दा कुजूर से शराब पीने के लिए दो हजार मांगने लगा. माटिल्दा ने पैसा देने से मना कर दिया. अंत में बेटे ने दो सौ रुपये मांगे.

मां ने फिर पैसे देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद गुस्साए पुत्र ने पास पड़े टाइल्स से मां पर हमला कर दिया. इससे मां का आधा कान कटकर लटक गया. इतना ही नहीं हमले में आधे कटे कान में आभूषण देख कान को ही नोचकर ले गया और नोचे कान के आभूषण को बेचकर शराब पीकर घूम रहा था. पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को इलाज के लिये जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

Intro:अम्बिकापुर- अम्बिकापुर के पटपरिया में आज एक कलयुगी पुत्र ने नशे की हालत में अपनी माँ पर टाइल्स से हमला कर दिया ,माँ ने जिसकी सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद पुलिस ने नशेड़ी कलयुगी पुत्र की गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल पटपरिया निवासी विपिन किशोर 30 वर्षिय नशे का आदी है और आज जब नशे की हालत में घर पहुचा तो माँ माटिल्दा कुजूर 50 वर्ष से शराब पीने के लिए दो हजार मांगने लगा ,पैसा देने से जब माँ माटिल्दा ने मना किया तो अंत मे नशेड़ी पुत्र ने दो सौ रुपये मांगने लगा पैसा नही देने पर गुस्साए पुत्र ने पास पड़े टाइल्स से माँ पर हमला कर दिया ,जिससे माँ का आधा कान कट कर लटक गया ,इतना ही नही हमला में आधे कटे कान में आभूषण देख कान को ही नोच कर ले गया।और नोचे कान के आभूषण को बेच कर शराब पीने के लिये घूम रहा था।

डायल 112 को जैसे ही सूचना मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुची और कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर घायल माँ को इलाज के लिये अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।

आरोपी पुत्र को गांधीनगर पुलिस ने धारा 151 के तहत आगे कार्रवाई कर रही है।

बाईट01- नरेश साहू (जांच अधिकारी)





Body:010419_SURGUJA_KALUGI_PUTRA


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.