बता दें कि आरोपी बेटे विपिन किशोर नशे का आदी है और सोमवार को जब नशे की हालत में घर पहुंचा तो मां माटिल्दा कुजूर से शराब पीने के लिए दो हजार मांगने लगा. माटिल्दा ने पैसा देने से मना कर दिया. अंत में बेटे ने दो सौ रुपये मांगे.
मां ने फिर पैसे देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद गुस्साए पुत्र ने पास पड़े टाइल्स से मां पर हमला कर दिया. इससे मां का आधा कान कटकर लटक गया. इतना ही नहीं हमले में आधे कटे कान में आभूषण देख कान को ही नोचकर ले गया और नोचे कान के आभूषण को बेचकर शराब पीकर घूम रहा था. पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को इलाज के लिये जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.