सरगुजा: अंबिकापुर से लगे हुए गांव मलगंवा के ग्रामीण दबंगों से परेशान हैं. उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर और एसपी से की है.
ग्रामीणों का कहना है कि पास के गांव खैरबार के कुछ लोगों ने उनके गांव के चारागाह पर कब्जा किया है, जिससे उन्हें गायों को चराने में दिक्कत हो रही है.
पढ़ें - केंद्र के नए ट्रैफिक नियमों पर बोले मंत्री अमरजीत भगत, 'सावन के अंधे को सब हरा-हरा दिखता है'
उनका कहना है कि 40 वर्षों से गांव के लोग जिस भूमि पर गाय चराते थे, उस पर कुछ दबंग लोगों ने कब्जा किया है और चरवाहों को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने कार्रवाई की बात कही है.