अंबिकापुर: सरगुजा संभाग की सीतापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के सिटिंग एमएलए और मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के रामकुमार टोप्पो ने मंत्री को चुनाव में हरा दिया. इस सीट से 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. यहां 68.4 प्रतिशत वोटिंग हुई.
जीत हार का फैक्टर: सीतापुर आदिवासी बाहुल्य इलाका है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. यहां उरांव समाज के लोग ज्यादा है. जो ईसाई धर्म को मानते हैं. उरांव समाज किसी भी प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. उरांव के साथ ही कंवर और गोंड मतदाता भी जीत हार में बड़ा फैक्टर है.
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे: सीतापुर विधानसभा सीट पर 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत को 77 हजार 773 वोट मिले थे. जबकि भाजपा के विजय नाथ सिंह को 55 हजार 594 वोट मिले थे. साल 2018 में 85.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुआ. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव हुआ. आज मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. दोनों चरणों में 76.31 प्रतिशत वोटिंग हुई. दोनों चरणों में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 वोटर्स ने मतदान किया. . दोनों चरणों में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 वोटर्स ने वोटिंग की. जिनमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं.