सरगुजाः जिले के सीतापुर जनपद अध्यक्ष शांति मिंज और जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह देव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता किया. प्रेस वार्ता में कहा कि वो अपनी टीम के साथ बुधवार को सीतापुर के जनपद कार्यालय में ताला लगाकर प्रदर्शन करेंगे.
18 लाख की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप
जनपद अध्यक्ष शांति मिंज और उपाध्यक्ष शैलेश सिंह देव ने सीतापुर जनपद कार्यालय में ताला लगाने का कारण स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि सीतापुर के सीईओ ने एनजीजीबी के तहत स्वीकृत 18 लाख की राशि का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि एनजीओ को लाभ पहुंचाने के नाम पर जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बिना जानकारी के ही 18 लाख की राशि को स्वीकृत करा लिया गया है. उनका कहना है कि सीईओ अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना जनप्रतिनिधियों के जानकारी के ही अपनी मनमानी कर रहें है.जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें बालोद: जनपद पंचायत के 3 सचिवों पर गिरी निलंबन की गाज
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
जनपद अध्यक्ष शांति मिंज ने कहा कि कलेक्टर से लेकर आदिवासी विकास विभाग तक शिकायत की गई. बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई स्पष्ट नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि अपने ही सरकार के सुस्त प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. साथ ही अपनी टीम के साथ बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय में ताला लगाएंगे. जिससे शासन-प्रशासन का ध्यान हम पर पड़ सके. प्रेस वार्ता में बीजेपी के नेता और सरगुजा के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष प्रभात खलखो भी शामिल हुए. उन्होंने सीतापुर के कांग्रेसी नेता शैलेश सिंह देव को अपना समर्थन भी दिया. साथ ही कहा कि जहां जनता के हित की बात है. वहां मेरा समर्थन और साथ जरूर रहेगा.उन्होंने कहा कि वो सिंहदेव के साथ रहेंगे.