अंबिकापुर: अंबिकापुर में लीवर की बीमारी से जूझ रही बच्ची की मदद के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आगे आए हैं.उन्होंने वीडियो कॉलिंग से पंडो जनजाति की तीन माह की बच्ची के परिजनों से बात कर इलाज का हर संभव भरोसा दिलाया है. उन्होंने परिजनों को बच्ची के इलाज के लिए रायपुर आकर इलाज करवाने को कहा था. जब परिजन डीकेएस अस्पताल पहुंचे तो उनसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फोन पर बात ( Health Minister TS Singhdev) की.
बच्ची को लीवर की घातक बीमारी: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बातचीत में परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को बिलारी अत्रेसिया Biliary Atresia नामक लीवर की गंभीर बीमारी है. इस बीमारी का इलाज निजी अस्पताल में 10 लाख रुपये में होगा. डॉक्टरों ने इस बीमारी के लिए कवसाई सर्जरी की जरूरत बताई है.
ये भी पढ़ें: डीकेएस अस्पताल को और बेहतर बनाने की होगी कोशिश: सिंहदेव
डीकेएस अस्पताल में होगा इलाज: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बच्ची के परिजनों से बात कर कहा कि उनकी बेटी का इलाज मुफ्त होगा. यह इलाज रायपुर के डीकेएस अस्पताल में किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने डीकेएस अस्पताल के चिकित्सकों से भी बात की और बीमारी एवं इलाज की पूरी जानकारी प्राप्त कर उन्हें निशुल्क चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करवाने की बात कही है.