सरगुजा: कोरना वायरस संक्रमण के दौरान किए गए लॉकडाउन में पत्रकारों ने बढ़-चढकर काम किया है. ऐसे में एहतियात के तौर पर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए अपील की थी. जिसके बाद जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने अपना सेंपल दिया है.
बता दें कि कोरोना काल के दौरान पत्रकारों ने ग्राउंड रिपोर्टिंग की है. ऐसे में उन पर संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. पत्रकारों के बीच संक्रमण का खतरे को देखते हुए विभाग ने उनसे अपने जांच कराने की अपील की है.
पढ़ें: रायपुर: दक्षिण कोरिया की कोरोना टेस्ट किट पर 2 दिन की रोक
अब तक कोरोना फ्री सरगुजा
बता दें कि अब तक कोविड 19 से संक्रमित एक भी मरीज जिले से नहीं मिला है. कम्युनिटी ट्रांसमिशन के खतरे को देखते हुए पत्रकारों ने भी अपना योगदान दिया है.