ETV Bharat / state

पर्स लूटकर भाग रहे थे बाइक सवार, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही अब लुटेरों का गैंग भी सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला को निशाना बनाया, लेकिन लोगों की सक्रियता से लुटेरा पकड़ा गया.

Robbers tried to rob a woman
पकड़ गया आरोपी
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही शहर में बाइक सवार लुटेरों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है. बाइक सवार लुटेरे राह चलते लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन आज एक महिला से सरे राह लूटपाट करना आरोपियों को महंगा पड़ गया. महिला का पर्स लूटकर भाग रहे बाइक सवार युवकों को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. हालांकि इनमें से एक युवक भाग निकला, लेकिन दूसरे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. अब पुलिस टीम दूसरे आरोपी की तलाश करने के साथ ही पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पकड़ गया आरोपी

दरअसल, नवरात्रि में आम तौर पर शहर में चहल-पहल बढ़ जाती है. लोग खरीदारी करने के लिए निकलते हैं. इसके साथ ही मंदिरों में भी महिलाएं गहने पहनकर पूजा अर्चना करने के लिए जाती हैं. त्योहारी सीजन में लुटेरों को भी लोगों से लूटपाट करने का मौका मिल जाता है. शुक्रवार को महिला का पर्स लूटने की घटना के बाद आज फिर एक महिला लूटपाट का शिकार हुई है. बताया जा रहा है कि जोड़ा पीपल निवासी एक महिला अपनी बच्ची के साथ सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान घर से निकलते ही जोड़ा पीपल के आगे महाराजा गली में सुने पन का फायदा उठाकर, बाइक से पहुंचे दो युवक महिला के हाथ से पर्स लूटकर भागने लगे. पर्स लूटकर भागने पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद तत्काल हरकत में आए लोगों ने बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान एक युवक बाइक से कूदकर भाग निकला, लेकिन दूसरा युवक लोगों के हाथ लग गया. जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

चाकू से डराने की कोशिश

लोगों के मुताबिक पकड़े जाने के बाद भागने के लिए युवक ने अपने पास से चाकू निकाल लिया था. युवक चाकू लहराकर लोगों को डराने का प्रयास कर रहा था. साथ ही उन पर हमला करने की कोशिश भी कर रहा था, लेकिन लोगों ने साहस का परिचय देते हुए इस लुटेरे को पकड़कर अपने काबू में कर लिया.

ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी हुआ ट्रेलर, पुलिस ने रायपुर से किया बरामद

लूट की तीसरी वारदात

त्योहारी सीजन में लूट की यह तीसरी घटना है. इसके पहले कुछ लुटेरों ने थाना चौक के पास ही एसएलआरएम सेंटर की दो महिलाओं से 14 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही शुक्रवार को भी बाइक सवार लुटेरे एक महिला का पर्स लूटकर भाग गए थे. शुक्रवार की शाम भी काम पर जा रही घुटरापारा निवासी महिला से विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. बाइक सवार लुटेरे महिला का मोबाइल, नकदी रकम और दस्तावेज से भरा पर्स लूटकर भाग गए थे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहर में बाइक सवार लुटेरों का गिरोह सक्रिय हो गया है.

पुलिस की सक्रियता पर सवाल

त्योहारी सीजन में होने वाली लूटपाट और चेन स्नेचिंग की वारदात को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौक चौराहों पर पुलिस टीम तैनात करने का दावा कर रहा है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस की मौजूदगी के बाद भी ये बाइक सवार लुटेरों का गैंग वारदात को अंजाम दे रहा है.

सरगुजा: त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही शहर में बाइक सवार लुटेरों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है. बाइक सवार लुटेरे राह चलते लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन आज एक महिला से सरे राह लूटपाट करना आरोपियों को महंगा पड़ गया. महिला का पर्स लूटकर भाग रहे बाइक सवार युवकों को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. हालांकि इनमें से एक युवक भाग निकला, लेकिन दूसरे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. अब पुलिस टीम दूसरे आरोपी की तलाश करने के साथ ही पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पकड़ गया आरोपी

दरअसल, नवरात्रि में आम तौर पर शहर में चहल-पहल बढ़ जाती है. लोग खरीदारी करने के लिए निकलते हैं. इसके साथ ही मंदिरों में भी महिलाएं गहने पहनकर पूजा अर्चना करने के लिए जाती हैं. त्योहारी सीजन में लुटेरों को भी लोगों से लूटपाट करने का मौका मिल जाता है. शुक्रवार को महिला का पर्स लूटने की घटना के बाद आज फिर एक महिला लूटपाट का शिकार हुई है. बताया जा रहा है कि जोड़ा पीपल निवासी एक महिला अपनी बच्ची के साथ सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान घर से निकलते ही जोड़ा पीपल के आगे महाराजा गली में सुने पन का फायदा उठाकर, बाइक से पहुंचे दो युवक महिला के हाथ से पर्स लूटकर भागने लगे. पर्स लूटकर भागने पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद तत्काल हरकत में आए लोगों ने बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान एक युवक बाइक से कूदकर भाग निकला, लेकिन दूसरा युवक लोगों के हाथ लग गया. जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

चाकू से डराने की कोशिश

लोगों के मुताबिक पकड़े जाने के बाद भागने के लिए युवक ने अपने पास से चाकू निकाल लिया था. युवक चाकू लहराकर लोगों को डराने का प्रयास कर रहा था. साथ ही उन पर हमला करने की कोशिश भी कर रहा था, लेकिन लोगों ने साहस का परिचय देते हुए इस लुटेरे को पकड़कर अपने काबू में कर लिया.

ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी हुआ ट्रेलर, पुलिस ने रायपुर से किया बरामद

लूट की तीसरी वारदात

त्योहारी सीजन में लूट की यह तीसरी घटना है. इसके पहले कुछ लुटेरों ने थाना चौक के पास ही एसएलआरएम सेंटर की दो महिलाओं से 14 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही शुक्रवार को भी बाइक सवार लुटेरे एक महिला का पर्स लूटकर भाग गए थे. शुक्रवार की शाम भी काम पर जा रही घुटरापारा निवासी महिला से विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. बाइक सवार लुटेरे महिला का मोबाइल, नकदी रकम और दस्तावेज से भरा पर्स लूटकर भाग गए थे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहर में बाइक सवार लुटेरों का गिरोह सक्रिय हो गया है.

पुलिस की सक्रियता पर सवाल

त्योहारी सीजन में होने वाली लूटपाट और चेन स्नेचिंग की वारदात को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौक चौराहों पर पुलिस टीम तैनात करने का दावा कर रहा है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस की मौजूदगी के बाद भी ये बाइक सवार लुटेरों का गैंग वारदात को अंजाम दे रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.