ETV Bharat / state

सरगुजा में सड़क पर खड़ा वाहन फिर बना मौत का कारण - Road accident in Sarguja

सरगुजा में सड़क हादसा हुआ है. यहां 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क पर खड़े वाहन में एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.

Treatment of injured in Surguja
सरगुजा में घायलों का इलाज
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सरगुजा में सड़क हादसा हुआ है. यहां 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क पर खड़े वाहन में एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. कार बुरी तरह डैमेज हो गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिये उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

4 लोग थे सवार: अम्बिकापुर से तारा जा रही कार का एक्सीडेंट उदयपुर के गुमगा के पास हुआ. बीती रात कार सवार 4 लोग अम्बिकापुर से तारा जा रहे थे. लेकिन गुमगा के पास नेशनल हाइवे में एक वाहन खड़ा था. अंधेरे में कार सीधे जाकर उस खड़े हुये वाहन से जा टकराई.

मृतकों के नाम: टक्कर इतनी तेज थी की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क हादसे में रामबिलास यादव निवासी उदयपुर (सबमर्शिबल मैकेनिक) और श्रीमती कन्या कुमारी उम्र 36 साल निवासी ग्राम परसा भकुरा अंबिकापुर की मौके पर मौत हो गई. कार सवार दान बहादुर सिंह 38 वर्ष निवासी ग्राम तारा और जीनामती उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम तारा घायल हैं. घायलों का इलाज जारी है.

खड़े वाहन हैं कारण: इसी मार्ग पर बस हादसे में 6 लोगों की मौत सप्ताह भर में हुई है. इस हादसे में भी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में बस जाकर टकराई थी. नेशनल हाइवे में ब्रेक डाउन या अन्य कारणों से वाहन खड़ा करने में नियमो की अनदेखी हो रही है. साइन नही होने की वजह से रात के अंधेरे में चालक को वाहन दिखाई देता है और वो हादसे का शिकार बनते हैं.

सरगुजा: सरगुजा में सड़क हादसा हुआ है. यहां 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क पर खड़े वाहन में एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. कार बुरी तरह डैमेज हो गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिये उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

4 लोग थे सवार: अम्बिकापुर से तारा जा रही कार का एक्सीडेंट उदयपुर के गुमगा के पास हुआ. बीती रात कार सवार 4 लोग अम्बिकापुर से तारा जा रहे थे. लेकिन गुमगा के पास नेशनल हाइवे में एक वाहन खड़ा था. अंधेरे में कार सीधे जाकर उस खड़े हुये वाहन से जा टकराई.

मृतकों के नाम: टक्कर इतनी तेज थी की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क हादसे में रामबिलास यादव निवासी उदयपुर (सबमर्शिबल मैकेनिक) और श्रीमती कन्या कुमारी उम्र 36 साल निवासी ग्राम परसा भकुरा अंबिकापुर की मौके पर मौत हो गई. कार सवार दान बहादुर सिंह 38 वर्ष निवासी ग्राम तारा और जीनामती उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम तारा घायल हैं. घायलों का इलाज जारी है.

खड़े वाहन हैं कारण: इसी मार्ग पर बस हादसे में 6 लोगों की मौत सप्ताह भर में हुई है. इस हादसे में भी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में बस जाकर टकराई थी. नेशनल हाइवे में ब्रेक डाउन या अन्य कारणों से वाहन खड़ा करने में नियमो की अनदेखी हो रही है. साइन नही होने की वजह से रात के अंधेरे में चालक को वाहन दिखाई देता है और वो हादसे का शिकार बनते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.