सरगुजा: केंद्र सरकार ने आज अपना बजट पेश किया. इस बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट टेक्स बढ़ाया गया है. इसे लेकर आम लोगों में खासी नाराजगी देखी गई. हर कोई सरकार के इस फैसले से नाराज हैं.
कुछ का कहना है कि गाड़ी में चलना बंद जो जाएगा, तो कुछ का कहना है की इससे सम्पूर्ण चीजों की महंगाई बढेगी. पेट्रोल पंप पर ली गई लोगों की राय में कुछ ट्रांसपोर्ट संचालक भी अपने वाहन में डीजल लेने आए थे.
उनका मानना है कि टैक्स बढ़ने से डीजल का रेट बढ़ेगा और फिर ट्रांसपोर्ट अपना भाड़ा बढ़ा देंगे और भाड़ा भड़ने से आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुओं का रेट भी बढ़ेगा.
पढ़ें- बजट 2019: पेट्रोल, डीजल पर उपकर में एक रुपये की बढ़ोतरी; सोना भी होगा महंगा
बहरहाल, सरकार के बजट में जहां महिलाओं को रियायत देते हुए जन-धन लोन की व्यवस्था है. 5 लाख आमदनी में टैक्स में छूट की व्यवस्था से माध्यम वर्ग खुश है, लेकिन पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाकर सरकार ने आम लोगों को एक हाथ देकर दूसरे हाथ लेने जैसा काम किया है.