ETV Bharat / state

ओड़िसा से पैदल अयोध्या राममंदिर के लिए निकला रामभक्त, मैनपाट में श्रद्धालुओं का लगा तांता - अयोध्या राममंदिर

Ayodhya Ram Temple अयोध्या राममंदिर के दर्शन करने के लिए 22 जनवरी के दिन भक्तों का सैलाब उमड़ेगा. देश के कोने-कोने से भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए इकट्ठा होंगे. ऐसे में ओड़िसा का एक रामभक्त पैदल ही अयोध्या जाने के लिए निकला है.Vidyadhar Kumra

Ayodhya Ram Temple
ओड़िसा से पैदल अयोध्या राममंदिर के लिए निकला रामभक्त
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2024, 2:25 PM IST

सीतापुर : अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है.22 जनवरी को विधि विधान के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी.इस ऐतिहासिक पल के समय समय लाखों श्रद्धालु अयोध्या में इकट्ठा होंगे.ऐसे में दूर-दूर से राम भक्त अयोध्या आने की तैयारियों में जुटे हैं. केंद्र सरकार ने इस आयोजन को लेकर लोगों से अपील की है कि अयोध्या में ज्यादा लोगों के रुकने और दूसरी चीजों की व्यवस्थाएं सीमित होने के कारण 22 जनवरी के दिन अपने आसपास के मंदिरों में जाकर उत्सव मनाएं.इसके बाद जब मौका मिले तो आराम से आकर रामलला के दर्शन करें. फिर भी कुछ भक्त राम के दर्शन के लिए लालायित हैं.ऐसे ही एक भक्त हैं विद्याधर कुमरा जो ओड़िसा से पैदल ही अयोध्या का सफर तय कर रहे हैं.

ओड़िसा से निकले पैदल विद्याधर : रामलला के दर्शन के लिए विद्याधर कुमरा ओड़िसा से पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. जिनसे रास्ते में ईटीवी की टीम ने मुलाकात की.विद्याधर जब सीतापुर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा.इस दौरान विद्याधर ने ईटीवी को बताया कि बचपन से ही वो अयोध्या में राममंदिर के बनने और फिर राम के दर्शन करने का सपना देख रहे थे.

कण-कण में विराजमान हैं राम : विद्याधर का कहना है कि भगवान राम कण कण में विराजमान हैं. उनका जगह-जगह श्रद्धालु स्वागत अभिनंदन कर रहे हैं. अयोध्या जाने के लिए विद्याधर लोगों को एक अलग संदेश भी दे रहे हैं.विद्याधर अयोध्या तक के सफर को पूरा करने के लिए मैनपाट होकर बनारस की ओर निकलेंगे.इसके बाद अयोध्या जाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपना योगदान देंगे.

360 किलोमीटर की दूरी करनी है तय : अयोध्या में राम मंदिर का उदघाटन समारोह 22 जनवरी को होना है. ऐसे में पैदल यात्री विद्याधर कुमरा काफी चर्चा में हैं. क्योंकि 360 किलोमीटर से अधिक दूरी अब विद्याधर को तय करनी है.समय कम है फिर भी विद्याधर का मानना है कि राम का नाम लेकर वो इसे जरुर पूरा करेंगे.

राम मंदिर अयोध्या; करपात्री महाराज का संकल्प हुआ पूरा, पुराना दौर याद कर आज भी हो जाते हैं भावुक
गया से भगवान विष्णु के चरण का नीर, फल्गु नदी का जल और बालू जाएगा अयोध्या, इसमें करेंगे प्रभु राम जल निवास
'कांग्रेस एंटी हिंदू, समाप्त हो जाएगी', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर BJP का हमला

सीतापुर : अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है.22 जनवरी को विधि विधान के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी.इस ऐतिहासिक पल के समय समय लाखों श्रद्धालु अयोध्या में इकट्ठा होंगे.ऐसे में दूर-दूर से राम भक्त अयोध्या आने की तैयारियों में जुटे हैं. केंद्र सरकार ने इस आयोजन को लेकर लोगों से अपील की है कि अयोध्या में ज्यादा लोगों के रुकने और दूसरी चीजों की व्यवस्थाएं सीमित होने के कारण 22 जनवरी के दिन अपने आसपास के मंदिरों में जाकर उत्सव मनाएं.इसके बाद जब मौका मिले तो आराम से आकर रामलला के दर्शन करें. फिर भी कुछ भक्त राम के दर्शन के लिए लालायित हैं.ऐसे ही एक भक्त हैं विद्याधर कुमरा जो ओड़िसा से पैदल ही अयोध्या का सफर तय कर रहे हैं.

ओड़िसा से निकले पैदल विद्याधर : रामलला के दर्शन के लिए विद्याधर कुमरा ओड़िसा से पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. जिनसे रास्ते में ईटीवी की टीम ने मुलाकात की.विद्याधर जब सीतापुर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा.इस दौरान विद्याधर ने ईटीवी को बताया कि बचपन से ही वो अयोध्या में राममंदिर के बनने और फिर राम के दर्शन करने का सपना देख रहे थे.

कण-कण में विराजमान हैं राम : विद्याधर का कहना है कि भगवान राम कण कण में विराजमान हैं. उनका जगह-जगह श्रद्धालु स्वागत अभिनंदन कर रहे हैं. अयोध्या जाने के लिए विद्याधर लोगों को एक अलग संदेश भी दे रहे हैं.विद्याधर अयोध्या तक के सफर को पूरा करने के लिए मैनपाट होकर बनारस की ओर निकलेंगे.इसके बाद अयोध्या जाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपना योगदान देंगे.

360 किलोमीटर की दूरी करनी है तय : अयोध्या में राम मंदिर का उदघाटन समारोह 22 जनवरी को होना है. ऐसे में पैदल यात्री विद्याधर कुमरा काफी चर्चा में हैं. क्योंकि 360 किलोमीटर से अधिक दूरी अब विद्याधर को तय करनी है.समय कम है फिर भी विद्याधर का मानना है कि राम का नाम लेकर वो इसे जरुर पूरा करेंगे.

राम मंदिर अयोध्या; करपात्री महाराज का संकल्प हुआ पूरा, पुराना दौर याद कर आज भी हो जाते हैं भावुक
गया से भगवान विष्णु के चरण का नीर, फल्गु नदी का जल और बालू जाएगा अयोध्या, इसमें करेंगे प्रभु राम जल निवास
'कांग्रेस एंटी हिंदू, समाप्त हो जाएगी', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर BJP का हमला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.