सरगुजा : 'मैं समाज का दुश्मन हूं, बेवजह बाहर घूम रहा हूं'. ये लाइने है सरगुजा और रायपुर पुलिस के उस पर्चे की जो अम्बिकापुर शहर में बेवजह घर से तफरी करने निकल पड़ते हैं. ऐसे लोगों को पुलिस यह पर्चा पकड़वा कर फोटो क्लिक कराती है और मीडिया के माध्यम से इस फोटो को जन-जन तक भी पहुंचा रही है.
कई आदेश और समझाइश के बाद भी नहीं समझने वाले ऐसे लोगों को इस कार्रवाई से शर्मिंदा किया जा रहा है. ऐसा करने की वजह लोगों को शर्मिंदगी महसूस करना है ताकि वे बेवजह घर से निकल कर अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में न डालें.
![पुलिस की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6528595_ytrtyu.jpg)
![पुलिस की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6528595_ytrhj.jpg)
दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की कवायदें की जा रही हैं, धारा 144, लॉक डाउन, जनता कर्फ़्यू जैसे नियम लागू कर दिए गए हैं.
![पुलिस की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6528595_ytrry.jpg)
पुलिस की ओर से समझाइश के बाद भी लोग तफरी करने के लिए सड़क पर निकल रहे है. इसके कारण पुलिस को ये कदम उठाना पड़ रहा है और सख्ती से कार्रवाई करना पड़ रहा है.
![पुलिस की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6528595_yt.jpg)