ETV Bharat / state

पिछली सरकार में होता रहा प्रदेश का शोषण, अब है सुरक्षित हाथों में : बैजनाथ चंद्राकर

Press conference of Apex Bank President Baijnath Chandrakar in Ambikapur
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर बुधवार को अंबिकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का सालों तक शोषण होता रहा. पिछली सरकार जिन योजनाओं को लेकर आई. उससे प्रदेशवासियों का विकास नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार आने के बाद उन उद्देश्यों की पूर्ति हो रही है. चंद्राकर ने कहा कि अब प्रदेश सुरक्षित हाथों में हैं.

Press conference of Apex Bank President Baijnath Chandrakar in Ambikapur
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर की प्रेस वार्ता

'प्रदेश निर्माण का उद्देश्य अब हो रहा साकार'

दरअसल अपेक्स बैंक के चेयरमैन सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने को ऑपरेटिव बैंक के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में जनजाति लोग निवास करते हैं. उनकी संस्कृति को यदि नहीं बचाया गया तो यह अन्याय होगा. इसी वजह से सरकार ने लघु वनोपज के मूल्य में वृद्धि की है. ग्रामीण पहले कर्ज में डूबे हुए थे. लेकिन प्रदेश की भूपेश सरकार ने उन्हें ऋण मुक्त किया. जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल सरकार ने 89 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा था और इस बार 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. 20 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है.

'कर्मचारियों की भर्ती के लिए समिति बनी'

सरगुजा दौरे को लेकर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि जिले के भ्रमण का उद्देश्य यह देखना है कि क्षेत्र में क्या काम हो रहे हैं. शासन की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं. उन्होंने सरगुजा में बैंक की स्थिति पर संतुष्टि जाहिर की. सालों से बैंक में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के काम करने व उनके नियमितीकरण को लेकर कहा कि यह पिछली सरकार की कार्यशैली की वजह से बनी है. कर्मचारियों की भर्ती के लिए समिति बनी है और समस्याओं का निदान जल्द किया जाएगा.

'गांव-गांव में लगेंगे माइक्रो ATM'

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि समस्याओं का निराकरण के लिए बैंक की एक नई शाखा खोली जा रही है. जिससे इस बैंक में दबाव कम होगा. इसके साथ ही जिले में जिला सहकारी बैंक के ATM खोले जाएंगे. जिससे किसान आसानी से अपना पैसा आसानी से निकाल सकेंगे. छोटे किसानों की सुविधा के लिए गांव-गांव में माइक्रो ATM की स्थापना की जाएगी. जहां किसान समितियों के माध्यम से ATM कार्ड का उपयोग कर 5 से 10 हजार तक की राशि निकाल सकते हैं.

अंबिकापुर: अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर बुधवार को अंबिकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का सालों तक शोषण होता रहा. पिछली सरकार जिन योजनाओं को लेकर आई. उससे प्रदेशवासियों का विकास नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार आने के बाद उन उद्देश्यों की पूर्ति हो रही है. चंद्राकर ने कहा कि अब प्रदेश सुरक्षित हाथों में हैं.

Press conference of Apex Bank President Baijnath Chandrakar in Ambikapur
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर की प्रेस वार्ता

'प्रदेश निर्माण का उद्देश्य अब हो रहा साकार'

दरअसल अपेक्स बैंक के चेयरमैन सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने को ऑपरेटिव बैंक के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में जनजाति लोग निवास करते हैं. उनकी संस्कृति को यदि नहीं बचाया गया तो यह अन्याय होगा. इसी वजह से सरकार ने लघु वनोपज के मूल्य में वृद्धि की है. ग्रामीण पहले कर्ज में डूबे हुए थे. लेकिन प्रदेश की भूपेश सरकार ने उन्हें ऋण मुक्त किया. जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल सरकार ने 89 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा था और इस बार 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. 20 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है.

'कर्मचारियों की भर्ती के लिए समिति बनी'

सरगुजा दौरे को लेकर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि जिले के भ्रमण का उद्देश्य यह देखना है कि क्षेत्र में क्या काम हो रहे हैं. शासन की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं. उन्होंने सरगुजा में बैंक की स्थिति पर संतुष्टि जाहिर की. सालों से बैंक में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के काम करने व उनके नियमितीकरण को लेकर कहा कि यह पिछली सरकार की कार्यशैली की वजह से बनी है. कर्मचारियों की भर्ती के लिए समिति बनी है और समस्याओं का निदान जल्द किया जाएगा.

'गांव-गांव में लगेंगे माइक्रो ATM'

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि समस्याओं का निराकरण के लिए बैंक की एक नई शाखा खोली जा रही है. जिससे इस बैंक में दबाव कम होगा. इसके साथ ही जिले में जिला सहकारी बैंक के ATM खोले जाएंगे. जिससे किसान आसानी से अपना पैसा आसानी से निकाल सकेंगे. छोटे किसानों की सुविधा के लिए गांव-गांव में माइक्रो ATM की स्थापना की जाएगी. जहां किसान समितियों के माध्यम से ATM कार्ड का उपयोग कर 5 से 10 हजार तक की राशि निकाल सकते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.