सरगुजा: कोरोना संक्रमण के बीच संभाग के लिए एक अच्छी खबर है. भविष्य में जिला मुख्यालय में भी कोरोना से संबंधित जांच होने की उम्मीद जगी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिखकर COVID-19 की जांच के के लिए उच्च स्तरीय लैब की स्थापना के लिए आवश्यकताओं से संबंधित मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द इन चीजों की व्यवस्था की जा सके.
कोरोना के संक्रमण का खतरा देशभर में फैलने के बाद आज सबसे बड़ी जरूरत COVID-19 से संबंधित मरीजों की जांच है. पहले COVID-19 की जांच देश में सिर्फ पुणे में होती थी, लेकिन संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद रायपुर एम्स में भी इस महामारी की जांच के लिए लैब की स्थापना की गई थी. फिलहाल सरगुजा संभाग से भी संभावित मरीजों के सैम्पल लेकर रायपुर ही भेजे जाते हैं. संभाग भर से बड़ी संख्या में सैम्पल लिए गए हैं और उनकी जांच भी हो रही है. अब तक संभाग में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है, लेकिन जांच की प्रक्रिया कठिन और दूरी अधिक होने के कारण चिकित्सकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. आरके सिंह को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में कोविड-19 की जांच के लिए लैब स्थापना की आवश्यकताओं से संबंधित जानकारी मांगी है.
मंत्री टीएस सिंहदेव का पत्र
पत्र में लिखा है कि 'आमलोगों प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों से संबंधित लोगों के माध्यम से लगातार यह मांग आ रही थी कि सरगुजा संभाग के लोगों की COVID-19 से संबंधित जांच मेडिकल कॉलेज में हो. भोगौलिक दृष्टि से अंबिकापुर से रायपुर की दूरी काफी अधिक है और परिणाम आने में समय लगता है. ऐसे में उच्च स्तरीय लैब की स्थापना से आमलोगों को राहत मिलेगी.'
उच्च स्तरीय लैब की जरूरत
विशेषज्ञों का भी मानना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे गंभीरता से लेते हुए संभाग स्तर पर एक उच्च स्तरीय लैब की आवश्यकता है. जिसमें COVID-19 की भी जांच हो सके. मंत्री सिंहदेव ने डीन से मेडिकल कॉलेज में तत्काल स्थल का चयन कर उच्च स्तरीय लैब की स्थापना के जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
लैब बनाने के लिए इनकी है जरूरत
उन्होंने कहा है कि लैब स्थापना के लिए शासन स्तर पर मांग की आवश्यकता है, जिस पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें सूचित किया जाए. बहरहाल सरगुजा में अगर COVID-19 टेस्ट के लिए लैब की स्थापना हो जाती है, तो निश्चित तौर पर लोगों को इसका लाभ मिलेगा. चिकित्सकों के मुताबिक इस लैब की स्थापना के लिए सबसे पहले स्थल का चयन भारत सरकार और ICMR के मानक अनुरूप करना जरूरी है. लैब की स्थापना के लिए उपकरण तो राज्य शासन उपलब्ध करा देगी, लेकिन जांच करने वाले डॉक्टरों, टेक्नीशियन की टीम की व्यवस्था करना चुनौती हो सकती है. इसके साथ ही लैब पूरी तरह से वातानुकूलित और चारों तरफ से सुरक्षित होना चाहिए, ताकि वायरस के बाहर जाने का खतरा ना हो.