सरगुजा/अंबिकापुर: एक युवती ने फेसबुक अकांउट पर अश्लील मैसेज आने की शिकायत दर्ज कराई है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
युवती ने बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट पर अलग-अलग अकाउंट से अश्लील मैसेज आ रहे हैं. जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस से की है. युवती की शिकायत के बाद मामले को साइबर सेल में भेज दिया गया है. जहां साइबर सेल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि, कोई सुरेंद्र प्रसाद यादव की आईडी से युवती को मैसेज आ रहे थे.
पढ़ें : नगर पालिका की दुकान, रास्ता बंद होने से दुकानदार परेशान
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.