ETV Bharat / state

तालाब का पानी उड़ कर आसमान में जाने का सच, देखिए ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

जमीन का पानी कथित तौर पर आसमान की ओर उड़ कल जा रहा था, जिसके बाद लोगों ने इस अद्भुत दृष्य को अपने फोन के कैमरे में कैद किया और सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल किया है.

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 9:15 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

डिजाइन इमेज

सरगुजा: प्रकृति के अजब-गजब रंगों के लिए मशहूर मैनपाट में प्रकृति ने एक बार फिर अपने चिलचस्प रंग दिखाये हैं. यहां कुछ लोगों ने देखा कि जमीन का पानी कथित तौर पर आसमान की ओर उड़ कर जा रहा है, जिसके बाद लोगों ने इस अद्भुत दृष्य को अपने फोन के कैमरे में कैद किया और सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल किया है.

आसमान में उड़ा तालाब का पानी

वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की धारणाएं बना रहे थे, लेकिन पूरा सच क्या था ये किसी को पता नहीं था, पता था तो बस वीडियो में एक बड़ी सफेद धार जो नीचे से ऊपर की ओर तेजी से जा रही थी. दावा था कि यह तालाब का पानी है जो आसमान में जा रहा है, लिहाजा इस वीडियो की सच्चाई की पड़ताल करने ETV भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर निकल पड़ी. हम वहां पहुंचे, जहां से यह वीडियो रिकार्ड किया गया था. साथ ही उस शख्स को भी खोज निकाला, जिसने यह वीडियो बनाकर वायरल किया था.

ग्राउंड जीरो पर पहुंची ETV भारत की टीम
इसकी पड़ताल के लिए अंबिकापुर से 70 किलोमीटर दूर मैनपाट के नर्मदापुर ग्राम पंचायत के खाल पारा स्थित उस चाय की दुकान में ETV भारत की टीम पहुंची, जहां से यह वीडियो रिकार्ड किया गया था. वहां चाय दुकान के मालिक नरसिंह यादव से हमारी मुलाकात हुई.

हमारी टीम वीडियो वायरल करने वाले शख्स से मिली
नरसिंह यादव ने बताया कि जमीन से पानी उड़ने की घटना को उन्होंने अपने आंखों से देखा है. इनसे ही हमें उस शख्स के बारे में पता चला जिसने इस वाकये का वीडियो बनाया था और थोड़ी ही देर में वो शख्स भी आ गया. उसका नाम दया यादव है. वह प्रकृति के इस अजब-गजब करिश्मे को दुनिया को दिखाने की पहली कड़ी बने. हमने उनसे भी बात की और जाना की उन्होंने क्या देखा.

चक्रवात से तालाब के पानी का कुछ हिस्सा ऊपर उड़ा
इसके बाद इन्हीं लोगों के बताए अनुसार हम उस तालाब तक पहुंचे, जिस तालाब का पानी चक्रवात के साथ आसमान में उड़ा था.

ऐसी घटना पहली बार देखी गई
इस संबंध में हमने मौसम के जानकारों से भी बात की तो उन्होंने इस घटना को सामान्य बताया और कहा कि ऐसा संभव है, चक्रवात में पानी क्या, लोगों के वाहन भी उड़ कर ऊपर चले जाते हैं, ये चक्रवात की गति पर निर्भर है कि वह कितनी गति से चल रहा है, लेकिन बड़ी बात यह है कि मौसम विज्ञानी के अनुसार सरगुजा में अब तक ऐसी घटना नहीं देखी गई है यह पहली बार हुआ है.

सरगुजा: प्रकृति के अजब-गजब रंगों के लिए मशहूर मैनपाट में प्रकृति ने एक बार फिर अपने चिलचस्प रंग दिखाये हैं. यहां कुछ लोगों ने देखा कि जमीन का पानी कथित तौर पर आसमान की ओर उड़ कर जा रहा है, जिसके बाद लोगों ने इस अद्भुत दृष्य को अपने फोन के कैमरे में कैद किया और सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल किया है.

आसमान में उड़ा तालाब का पानी

वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की धारणाएं बना रहे थे, लेकिन पूरा सच क्या था ये किसी को पता नहीं था, पता था तो बस वीडियो में एक बड़ी सफेद धार जो नीचे से ऊपर की ओर तेजी से जा रही थी. दावा था कि यह तालाब का पानी है जो आसमान में जा रहा है, लिहाजा इस वीडियो की सच्चाई की पड़ताल करने ETV भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर निकल पड़ी. हम वहां पहुंचे, जहां से यह वीडियो रिकार्ड किया गया था. साथ ही उस शख्स को भी खोज निकाला, जिसने यह वीडियो बनाकर वायरल किया था.

ग्राउंड जीरो पर पहुंची ETV भारत की टीम
इसकी पड़ताल के लिए अंबिकापुर से 70 किलोमीटर दूर मैनपाट के नर्मदापुर ग्राम पंचायत के खाल पारा स्थित उस चाय की दुकान में ETV भारत की टीम पहुंची, जहां से यह वीडियो रिकार्ड किया गया था. वहां चाय दुकान के मालिक नरसिंह यादव से हमारी मुलाकात हुई.

हमारी टीम वीडियो वायरल करने वाले शख्स से मिली
नरसिंह यादव ने बताया कि जमीन से पानी उड़ने की घटना को उन्होंने अपने आंखों से देखा है. इनसे ही हमें उस शख्स के बारे में पता चला जिसने इस वाकये का वीडियो बनाया था और थोड़ी ही देर में वो शख्स भी आ गया. उसका नाम दया यादव है. वह प्रकृति के इस अजब-गजब करिश्मे को दुनिया को दिखाने की पहली कड़ी बने. हमने उनसे भी बात की और जाना की उन्होंने क्या देखा.

चक्रवात से तालाब के पानी का कुछ हिस्सा ऊपर उड़ा
इसके बाद इन्हीं लोगों के बताए अनुसार हम उस तालाब तक पहुंचे, जिस तालाब का पानी चक्रवात के साथ आसमान में उड़ा था.

ऐसी घटना पहली बार देखी गई
इस संबंध में हमने मौसम के जानकारों से भी बात की तो उन्होंने इस घटना को सामान्य बताया और कहा कि ऐसा संभव है, चक्रवात में पानी क्या, लोगों के वाहन भी उड़ कर ऊपर चले जाते हैं, ये चक्रवात की गति पर निर्भर है कि वह कितनी गति से चल रहा है, लेकिन बड़ी बात यह है कि मौसम विज्ञानी के अनुसार सरगुजा में अब तक ऐसी घटना नहीं देखी गई है यह पहली बार हुआ है.

Intro:सरगुज़ा : प्रकृति के अजब-गजब रंगों के लिए मशहूर मैनपाट में प्रकृति ने एक बार फिर अपने अजब रंग दिखाये हैं, यहां कुछ लोगो ने देखा की जमीन का पानी आसमान की ओर उड़ के जा रहा है, लिहाजा लोगो ने इस अद्भुत वाकये को अपने मोबाइल फोंन के कैमरे में रिकार्ड कर लिया और फिर यह वीडियो सोसल साइट्स पर वायरल होने लगा, वीडियो को देखकर लोग तरह तरह की धारणाएं बना रहे थे। लेकिन पूरा सच क्या है ये किसी को नही पता था, पता था तो बस वीडियो में एक बड़ी सफेद धार जो नीचे से ऊपर की ओर तेजी से जा रही थी, दावा था की यह तालाब का पानी है जो आसमान में जा रहा है।

लिहाजा इस वीडियो की सच्चाई की पड़ताल करने ईटीव्ही भारत की टीम निकल पड़ी और हम पहुंच गए ग्राउंड जीरो पर जहां यह घटना घटी वहां भी और जहां से यह वीडियो रिकार्ड किया गया वहां भी, हमने उस सख्स को भी खोज निकाला जिसने यह वीडियो बनाया था।


Body:इसकी पड़ताल के लिए अम्बिकापुर से 70 किलोमीटर दूर मैनपाठ के नर्मदापुर ग्राम पंचायत के खाल पारा स्थित उस चाय की दुकान में हम पहुंचे जहां से यह वीडियो रिकार्ड किया गया था, वहां चाय दुकान के मालिक नारसिंह यादव से हमारी मुलाकात हुई नरसिंह यादव ने बताया की जमीन से पानी उड़ने की घटना को उन्होंने अपने आंखों से देखा है। इनसे ही हमे उस सख्स के बारे में पता चला जिसने घटना का वीडियो बनाया था और थोड़ी ही देर में वो सख्स भी वहीं आगये जिसने इस अद्भुत क्षण को अपने कैमरे में कैद किया था, इनका नाम है दया यादव जिन्होंने प्रकृति के इस अजब गजब करिश्मे को दुनिया को दिखाने की पहली कड़ी बने हमने उनसे भी बात की और जाना की उन्होंने क्या देखा।

इसके बाद इन्ही लोगो के बताए अनुसार हम उस तालाब तक पहुंचे जिस तालाब का पानी चक्रवात के साथ आसमान में उड़ा मतलब ग्राउंड जीरो पर और ग्राउंड जीरो पर जब हम पहुंचे तो तालाब तो मिला लेकिन वह पानी से भरा था, चक्रवात से तालाब के पानी का कुछ हिस्सा ही ऊपर जा सका, पूरा तालाब सूख जाने की बात गलत थी।


Conclusion:बहरहाल इस संबंध में हमने मौसम के जानकारों से भी बात की तो उन्होंने इस घटना को सामान्य बताया और कहा की ऐसा संभव है, चक्रवात में पानी क्या, लोगो के वाहन भी ऊपर चले जाते हैं ये चक्रवात की गति पर निर्भर है की वह कितनी गति से चल रहा है.. लेकिन बड़ी बात यह है की मौसम विज्ञानी के अनुसार सरगुज़ा में अब तक ऐसी घटना नही देखी गई है यह पहली बार हुआ है।

wt01_नरसिंह यादव (प्रत्यक्षदर्शी)

wt02_दया यादव (जिसने वीडियो बनाया)

बाईट03_अक्षय मोहन भट्ट, मौसम विज्ञानी (इनकी बाईट रिपोर्ट एप्स से विजुअल के साथ "asman" स्लग से जा चुकी है)

देश दीपक गुप्ता सरगुज़ा

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.