सरगुजा: प्रकृति के अजब-गजब रंगों के लिए मशहूर मैनपाट में प्रकृति ने एक बार फिर अपने चिलचस्प रंग दिखाये हैं. यहां कुछ लोगों ने देखा कि जमीन का पानी कथित तौर पर आसमान की ओर उड़ कर जा रहा है, जिसके बाद लोगों ने इस अद्भुत दृष्य को अपने फोन के कैमरे में कैद किया और सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल किया है.
वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की धारणाएं बना रहे थे, लेकिन पूरा सच क्या था ये किसी को पता नहीं था, पता था तो बस वीडियो में एक बड़ी सफेद धार जो नीचे से ऊपर की ओर तेजी से जा रही थी. दावा था कि यह तालाब का पानी है जो आसमान में जा रहा है, लिहाजा इस वीडियो की सच्चाई की पड़ताल करने ETV भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर निकल पड़ी. हम वहां पहुंचे, जहां से यह वीडियो रिकार्ड किया गया था. साथ ही उस शख्स को भी खोज निकाला, जिसने यह वीडियो बनाकर वायरल किया था.
ग्राउंड जीरो पर पहुंची ETV भारत की टीम
इसकी पड़ताल के लिए अंबिकापुर से 70 किलोमीटर दूर मैनपाट के नर्मदापुर ग्राम पंचायत के खाल पारा स्थित उस चाय की दुकान में ETV भारत की टीम पहुंची, जहां से यह वीडियो रिकार्ड किया गया था. वहां चाय दुकान के मालिक नरसिंह यादव से हमारी मुलाकात हुई.
हमारी टीम वीडियो वायरल करने वाले शख्स से मिली
नरसिंह यादव ने बताया कि जमीन से पानी उड़ने की घटना को उन्होंने अपने आंखों से देखा है. इनसे ही हमें उस शख्स के बारे में पता चला जिसने इस वाकये का वीडियो बनाया था और थोड़ी ही देर में वो शख्स भी आ गया. उसका नाम दया यादव है. वह प्रकृति के इस अजब-गजब करिश्मे को दुनिया को दिखाने की पहली कड़ी बने. हमने उनसे भी बात की और जाना की उन्होंने क्या देखा.
चक्रवात से तालाब के पानी का कुछ हिस्सा ऊपर उड़ा
इसके बाद इन्हीं लोगों के बताए अनुसार हम उस तालाब तक पहुंचे, जिस तालाब का पानी चक्रवात के साथ आसमान में उड़ा था.
ऐसी घटना पहली बार देखी गई
इस संबंध में हमने मौसम के जानकारों से भी बात की तो उन्होंने इस घटना को सामान्य बताया और कहा कि ऐसा संभव है, चक्रवात में पानी क्या, लोगों के वाहन भी उड़ कर ऊपर चले जाते हैं, ये चक्रवात की गति पर निर्भर है कि वह कितनी गति से चल रहा है, लेकिन बड़ी बात यह है कि मौसम विज्ञानी के अनुसार सरगुजा में अब तक ऐसी घटना नहीं देखी गई है यह पहली बार हुआ है.