सरगुजा: केंद्र सरकार (Central government) द्वारा पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) से टैक्स कम करने के बाद कीमत में बड़ा बदलाव हुआ है. दीवावली (Dipawali) के अवसर पर देश वासियों को उपहार स्वरूप पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) में कमी लाने के साथ भाजपा शासित राज्यों में वेट कीमत में लोगों को राहत दी गई है. हालांकि कांग्रेस शासित राज्यों में रेट कम नहीं हुए हैं, जिससे छत्तीसगढ़वासियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है.
PETROL-DIESEL: रेट घटने से राहत पर राज्य और केंद्र सरकार से स्थिर कीमत चाह रहे लोग
लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा
इस बीच ईटीवी भारत ने अम्बिकापुर (Ambikapur) के पेट्रोल पंप (Petrol pump) जाकर देखा कि वास्तव में लोगों को पेट्रोल और डीजल कितने रुपये में मिल रहा है. तो यहां के लोगों का गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिला. अन्य जिलों के तरह यहां भी आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार (State government) के झगड़े के बीच पीसना पड़ रहा है. साथ ही यहां लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी साफ तौर पर दिखी.
इतना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
बता दें कि अम्बिकापुर में 6 रुपये पेट्रोल और 12 रुपए डीजल के दामो में कमी देखी गई. दरअसल, आज अम्बिकापुर में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प में पेट्रोल 103.8 रुपये और डीजल 94.97 रुपए मिल रहा है.जबकी दीपावली से पहले यहां पेट्रोल 109 रुपये लीटर और डीजल 107.55 प्रति लीटर मिल रहा था. इस अनुपात से अम्बिकापुर में 5.2 रुपये पेट्रोल और 12.58 रुपये प्रतिलीटर डीजल सस्ता हुआ है.
भाजपा लगातार बघेल सरकार को मुद्दे को लेकर घेर रही
वहीं, केंद्र द्वारा घटाए गये टेक्स के बाद कई भाजपा शासित राज्यों ने भी राज्य का कर घटा दिया है. जिससे उन राज्यों में कीमतों में अतिरिक्त कमी आई है. जबकी छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य का टेक्स कम नही किया है. अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. इस मुद्दे को लेकर लगातार भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरने का प्रयास कर रही है. साथ ही छत्तीसगढ़ में टेक्स कम करने की मांग कर रही है.
ये होता है अंतर
बता दें कि अलग-अलग कंपनियों और स्थानों के हिसाब से भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में अंतर होता है. आपने कई बार महसूस किया होगा कि आपके ही जिले या शहर में अलग-अलग पेट्रोल पंप पर अलग-अलग रेट होते हैं. दरअसल यह पट्रोल कंपनी और उसके ट्रांसपोर्टेशन पर निर्भर करता है. पेट्रोल-डीजल के डिपो से पेट्रोल पंप की दूरी के हिसाब से अलग-अलग खर्च आता है. इसी वजह से अलग-अलग पेट्रोल पंप में रेट अलग-अलग होते हैं हालांकि यह अंतर बहुत मामूली सा होता है. इनमें प्रतिलीटर 2- 3 पैसे का ही अंतर होता है.