सरगुजा : शहर के मकानों में किराए पर आकर रहने वालों की सूचना संबंधित थाने में देने का नियम तो पुलिस ने बनाया है, लेकिन बहुत से लोग अभी भी सूचना के आभाव में अपने किराएदारों की जानकारी नहीं दे पा रहें हैं.
सरगुजा की सीमा 4 राज्यों से मिलती है, जिसकी वजह से यहां बाहरी लोगों का आना बढ़ रहा है. कई बार क्राइम में लिप्त लोग भी बड़ी संख्या में जिले पहुंच रहे हैं, जिससे यहां होने वाले अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. बाहर से आने वाले लोगों को रिकॉर्ड पूरी तरह से किसी के पास नहीं होने की वजह से पुलिस भी ऐसे लोगों से अनजान रहती है. ऐसे में कई बार घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी लौट जाते हैं और पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं.
बाहरी ऑटो चालकों पर नकेल कसने की तैयारी
अम्बिकापुर शहर में अन्य प्रदेश के वाहनों पर भी कोई नियंत्रण नहीं दिखाई देता है. ऑटो चालकों की भी पुख्ता जानकारी पुलिस के पास नहीं होती हैं क्योंकि मालिक तो स्थानीय होते हैं. लेकिन चालक पड़ोसी राज्य से आकर यहां ऑटो चलाने का काम करते हैं. अब सरगुजा पुलिस ऑटो संघ के साथ बैठक कर ड्राइवरों के लाइसेंस की प्रामाणिकता जांचने और सभी का रिकॉर्ड रखने के लिए ऑटो संघ के अध्यक्ष से चर्चा करने की बात कर रही है.
शहर के लोगों को समझनी होगी जिम्मेदारी
शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लोगो को भी अपनी जिम्मेदारियां निभानी होंगी. लोगों को नए किराएदारों की जानकारी खुद पुलिस को देनी होगी तभी यह संभव है कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. सरगुजा एएसपी ओम चंदेल ने भी लोगों से इसके लिए अपील की है.