सरगुजा: चिल्फी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चिल्फी पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 30 किलो गांजा और एक कार जब्त किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर से जबलपुर की ओर जा रही सफेद कलर की कार में दो लोग सवार हैं, जो संदिग्ध लग रहे हैं. मुखबिर की सूचना के बाद चिल्फी पुलिस ने जबलपुर नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर सभी वाहनों की चेकिंग करना शुरू किया. तभी एक सफेद कलर की कार वहां पहुंची. कार में सवार दोनों युवक से पूछताछ करने पर युवक पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद गाड़ी की तलाशी लेने पर वाहन के सीट के नीचे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
30 किलो गांजा बरामद
आरोपियों से बरामद गांजे की वजन 30 किलो है, जिसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है. दोनों युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि दोनों आरोपी मैनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो ओडिशा से गांजा लेकर अपने गांव ले जा रहे थे. पुलिस आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कड़ी पूछताछ कर रही है.