ETV Bharat / state

मैनपाट महोत्सव में साइकिल रेसिंग नहीं होने से खिलाड़ी नाराज - मैनपाट महोत्सव 2021

मैनपाट महोत्सव में इस साल साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है. जिससे खिलाड़ियों में खासा नाराजगी है. खिलाड़ियों ने इस बार भी प्रतियोगित आयोजित करने की मांग की है.

Players angry over lack of bicycle racing
खिलाड़ियों में नाराजगी
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 3:12 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: हर साल की तरह इस बार भी सरगुजा के मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन 12 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. मैनपाट कार्निवाल में पहुंचने वाले दर्शकों के लिए कई तरह के एडवेंचर गेम और प्रदर्शनी लगाई जाती है. अलग-अलग मैदानी खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है. जिसमें मैनपाट इलाके सहित संभागभर के प्रतिभावान खिलाड़ी अपना जौहर दिखाते हैं. लेकिन इस बार साइकिल प्रतियोगिता नहीं होने से खिलाड़ी नाखुश है. जिसको लेकर खिलाड़ियों ने सरगुजा कलेक्टर और सीईओ से मुलाकात कर साइकिल प्रतियोगिता कराने की मांग की है.

खिलाड़ियों में नाराजगी

मैनपाट महोत्सव में हर साल साइकिल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. लेकिन इस साल साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इस फैसले से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए साल भर से मेहनत कर रहे खिलाड़ियों में नाराजगी है.

पढ़ें: अंबिकापुर: मैनपाट महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक

कलेक्टर से मिले खिलाड़ी

मैनपाट महोत्सव में आयोजित होने वाले साइकिल प्रतियोगिता में शामिल कई खिलाड़ी वर्तमान में नेशनल प्रतियोगिता तक पहुंच चुके हैं. इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों में भी आगे बढ़ने की ललक है. साइकिल प्रतियोगिता नहीं होने से उन्हें अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलेगा. इसलिए खिलाड़ियों ने इस बार भी साइकिल प्रतियोगिता कराने की मांग की है. कलेक्टर ने खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए साइकिल प्रतियोगिता कराने पर विचार कर उचित पहल करने की बात कही है. जिससे खिलाड़ियों के चेहरों में फिर से रौनक आ गई है.

सरगुजा: हर साल की तरह इस बार भी सरगुजा के मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन 12 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. मैनपाट कार्निवाल में पहुंचने वाले दर्शकों के लिए कई तरह के एडवेंचर गेम और प्रदर्शनी लगाई जाती है. अलग-अलग मैदानी खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है. जिसमें मैनपाट इलाके सहित संभागभर के प्रतिभावान खिलाड़ी अपना जौहर दिखाते हैं. लेकिन इस बार साइकिल प्रतियोगिता नहीं होने से खिलाड़ी नाखुश है. जिसको लेकर खिलाड़ियों ने सरगुजा कलेक्टर और सीईओ से मुलाकात कर साइकिल प्रतियोगिता कराने की मांग की है.

खिलाड़ियों में नाराजगी

मैनपाट महोत्सव में हर साल साइकिल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. लेकिन इस साल साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इस फैसले से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए साल भर से मेहनत कर रहे खिलाड़ियों में नाराजगी है.

पढ़ें: अंबिकापुर: मैनपाट महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक

कलेक्टर से मिले खिलाड़ी

मैनपाट महोत्सव में आयोजित होने वाले साइकिल प्रतियोगिता में शामिल कई खिलाड़ी वर्तमान में नेशनल प्रतियोगिता तक पहुंच चुके हैं. इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों में भी आगे बढ़ने की ललक है. साइकिल प्रतियोगिता नहीं होने से उन्हें अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलेगा. इसलिए खिलाड़ियों ने इस बार भी साइकिल प्रतियोगिता कराने की मांग की है. कलेक्टर ने खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए साइकिल प्रतियोगिता कराने पर विचार कर उचित पहल करने की बात कही है. जिससे खिलाड़ियों के चेहरों में फिर से रौनक आ गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.