सरगुजा: मैनपाट थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 22 वर्षीय पीड़िता ने बतौली गांव के एक युवक वीरेंद्र लाल केरकेट्टा पर दुष्कर्म का आरोप लगाई है.
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने फेसबुक के जरिये दोस्ती कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2019 में फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती वीरेंद्र लाल से हुई थी. इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी. इसके बाद एक दिन वीरेंद्र लाल युवती को तातापानी घुमाने ले गया. जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये.
शादी की बात पर कर रह था टालमटोल
युवती ने बताया कि तातापानी से लौटने के बाद जब वो वीरेंद्र लाल से शादी की बात करती तो वो शादी की बात को टाल देता. इस दौरान विरेंद्र लाल ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाये. शादी की बात टालने से नाराज युवती आरोपी विरेंद्र लाल के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.