अंबिकापुर: 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को अंबिकापुर के गांधी चौक पर श्रद्धांजलि दी गई.
बीते साल आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. आज उनके शहादत दिवस पर गांधी चौक पर इंडियन नेशनल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बापू की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद
नेशनल यूथ कांग्रेस मीडिया कॉडिनेट ने इस मौके पर शहीदों को याद करते हुए बताया कि, ठीक एक साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हमारे वीर जवानों की शहादत हुई थी. उसी को याद करते हुए आज वे शहीदों श्रद्धांजलि और उनके परिवारवालों प्रति सहानभूति भी प्रकट कर रहे हैं. इस दौरान इंडियन नेशनल यूथ कांग्रेस और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.