ETV Bharat / state

चॉकलेट डे स्पेशल: अंबिकापुर की इस दुकान में मिलेंगी हैंडमेड ओरिजनल ऑलमंड चॉकलेट - Panchsheel sweets

चॉकलेट डे यानी चॉकलेट प्रमियों का दिन. इस दिन पर अंबिकापुर के पंचशील स्वीट्स की चॉकलेट खास बिकती है, इसकी वजह यहां का देशी चॉकलेट है.

चॉकलेट डे स्पेशल
चॉकलेट डे स्पेशल
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: विश्वभर में चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. इस दिन लोग अपने चाहने वालों को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं और हर कोई अपने जीवन साथी या मित्र को खुश करने के लिए बेहतर से बेहतर चॉकलेट खरीदने की चाह भी रखते हैं. बाजार में कई मल्टीनेशनल ब्रॉन्ड की चॉकलेट भी मौजूद है, लेकिन चॉकलेट डे पर हम आपको देसी चॉकलेट यानी 'पंचशील स्वीट्स' के बारे में बताएंगे जो देसी चॉकलेट के लिए प्रसिद्ध है.

चॉकलेट डे स्पेशल

1950 से संचालित अंबिकापुर के पंचशील स्वीट्स में हैंडमेड चॉकलेट बनाया जाता है. इस संस्थान की ओर से अपने ही बेकरी में चॉकलेट का निर्माण कराया जाता है. ये संस्थान किसी भी अन्य ब्रॉन्ड की चॉकलेट नहीं बेचते हैं.

किचन में ऑलमंड चॉकलेट बनाई जाती है
रेस्टोरेंट के स्टॉफ का दावा है कि उनके किचन में ऑलमंड चॉकलेट बनाई जाती है, जो किसी फ्लेवर की सहायता से नहीं बल्कि असली भुने हुए बादाम से बनाई जाती है. इसमें चॉकलेट, मिल्क और असली भुने हुए बादाम का उपयोग किया जाता है.

विश्वसनीयता पर खरा उतरा संस्थान
यह संस्थान स्वाद और गुणवत्ता के मामले में विश्वसनीयता बनाए हुए है. यहीं वजह है कि महंगे होने के बावजूद इनके उत्पादों की बिक्री अधिक है. चॉकलेट डे हो या फिर कोई अन्य अवसर इनके चॉकलेट की बिक्री अधिक होती है. देशी तरीके से बनाई गई इन चॉकलेट को आकर्षक बनाने में भी कोई कसर नही छोड़ी जाती है. आकर्षक पैकेजिंग से इन्हें ऐसा बनाया जाता है कि लोग इसे खरीद कर सीधे बतौर उपहार दे सकते हैं.

सरगुजा: विश्वभर में चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. इस दिन लोग अपने चाहने वालों को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं और हर कोई अपने जीवन साथी या मित्र को खुश करने के लिए बेहतर से बेहतर चॉकलेट खरीदने की चाह भी रखते हैं. बाजार में कई मल्टीनेशनल ब्रॉन्ड की चॉकलेट भी मौजूद है, लेकिन चॉकलेट डे पर हम आपको देसी चॉकलेट यानी 'पंचशील स्वीट्स' के बारे में बताएंगे जो देसी चॉकलेट के लिए प्रसिद्ध है.

चॉकलेट डे स्पेशल

1950 से संचालित अंबिकापुर के पंचशील स्वीट्स में हैंडमेड चॉकलेट बनाया जाता है. इस संस्थान की ओर से अपने ही बेकरी में चॉकलेट का निर्माण कराया जाता है. ये संस्थान किसी भी अन्य ब्रॉन्ड की चॉकलेट नहीं बेचते हैं.

किचन में ऑलमंड चॉकलेट बनाई जाती है
रेस्टोरेंट के स्टॉफ का दावा है कि उनके किचन में ऑलमंड चॉकलेट बनाई जाती है, जो किसी फ्लेवर की सहायता से नहीं बल्कि असली भुने हुए बादाम से बनाई जाती है. इसमें चॉकलेट, मिल्क और असली भुने हुए बादाम का उपयोग किया जाता है.

विश्वसनीयता पर खरा उतरा संस्थान
यह संस्थान स्वाद और गुणवत्ता के मामले में विश्वसनीयता बनाए हुए है. यहीं वजह है कि महंगे होने के बावजूद इनके उत्पादों की बिक्री अधिक है. चॉकलेट डे हो या फिर कोई अन्य अवसर इनके चॉकलेट की बिक्री अधिक होती है. देशी तरीके से बनाई गई इन चॉकलेट को आकर्षक बनाने में भी कोई कसर नही छोड़ी जाती है. आकर्षक पैकेजिंग से इन्हें ऐसा बनाया जाता है कि लोग इसे खरीद कर सीधे बतौर उपहार दे सकते हैं.

Intro:सरगुज़ा : विश्व भर में आज चॉकलेट डे मनाया जा रहा है, इस दिन लोग अपने चाहने वालों को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं और हर कोई अपने जीवन साथी या मित्र को प्रसन्न करने के लिए बेहतर से बेहतर चॉकलेट खरीदने मी चाह रखता है, बाजार में कई मल्टीनेशनल ब्रॉन्ड की चॉकलेट मौजूद हैं और ज्यादातर लोग उन्ही को खरीदकर गिफ्ट कर पाते है, लेकिन वर्ष 1950 से संचालित अम्बिकापुर के पंचशील स्वीट्स में हैंडमेड चॉकलेट उपलब्ध हैं इस संस्थान के द्वारा अपने ही बेकरी में चॉकलेट का निर्माण कराया जाता है ये किसी भी अन्य ब्रॉन्ड की चॉकलेट नही बेचते है।

खास बात हैं यहां की ऑलमंड चॉकलेट जो किसी फ्लेवर की सहायता से नही बल्कि असली भुने हुए बादाम से बनाई जाती है, रेस्टोरेंट के स्टाफ का दावा है की उनके है किचन में यह चॉकलेट बनती हैं और इसमें चॉकलेट, मिल्क और असली भुने हुए बादाम का उपयोग किया जाता है।


Body:यह संस्थान स्वाद और गुणवत्ता के मामले में विश्वसनीयता बनाये हुए है और यही वजह है की महंगे होने के बावजूद इनके उत्पादों की बिक्री अधिक है, चॉकलेट डे हो या फिर कोई अन्य अवसर इनके चॉकलेट की बिक्री अधिक होती है, देशी तरह से बनाई गई इन चॉकलेट को आकर्षक बनाने में भी कोई कसर नही छोड़ी जाती है, आकर्षक पैकेजिंग से इन्हें ऐसा बनाया जाता है की लोग इसे खरीद कर सीधे बतौर उपहार दे सकते हैं।

wt_गणेश गोस्वामी (हेड सुपरवाइजर पंचशील)

देश दीपक सरगुज़ा


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.