अंबिकापुर: देश में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर उत्तर पूर्वी राज्यो में विरोध किया जा रहा है. इसका विरोध अंबिकापुर जिले में भी देखा गया. नागरिकता संबंधित संशोधन विधेयक विरोधी मोर्चा ने अंबिकापुर के महामाया चौक से रैली निकाली जो कि घड़ी चौक तक पहुंची. इसके बाद वहां विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारी ने बताया कि नागरिगता संशोधन बिल दोनों सदनों में पास होकर एक कानून का रूप ले लिया है, ये एक ढंग से भारत में जो नागरिकता है, उसको भाजपा और संघ परिवार के विभाजनकारी एजेंडे के रूप में देखा जा रहा है और यह भारत के मूल धर्मनिरपेक्ष के खिलाफ है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते है.
इधर अंबिकापुर के तहसीलदार ने बताया कि नागरिकता संबंधित संशोधन विधेयक विरोधी मोर्चा ने नागरिकता संशोधन विधेयक बिल के विरोध में रैली निकाल कर विरोध जताया है और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.