सरगुजा: उदयपुर जनपद पंचायत के परोगिया गांव में एक 35 वर्षीय महिला ने किसी जहरीली चीज को खा लिया, जिससे महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला के नाक और मुंह से झाग निकल रहा था. महिला के पति ने बताया कि वह गुरुवार की शाम 6 बजे घर लौटा, तब देखा पत्नी अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. घटना की सूचना आसपास के लोगों को मिलने पर ग्राम पंच ने 108 को फोन कर घटना की जानकारी दी.
ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के कारण परोगिया गांव तक 108 वाहन नहीं पहुंच पाया. इसके बाद मरीज को जंगल के रास्ते खटिया पर 2 किलोमीटर पैदल चलकर जरहाडांड़ रोड तक लाया गया. इसके बाद 108 के ईएमटी कृष्णा श्रीवास ने तुरंत पायलट राजू प्रसाद की मदद से प्राथमिक इलाज किया. इसके बाद महिला को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
कोरोना टेस्ट करने के बाद पोस्टमॉर्टम किया गया
महिला की मौत के बाद डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम से पहले कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया.
जहर के खाने से हुई होगी मौत!
पोस्टमॉर्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. एंटीजेन टेस्ट में महिला का रिपोर्ट निगेटिव आई है. मौत वास्तव में किन कारणों से हुआ है, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. डॉक्टर प्रारंम्भिक लक्षण के हिसाब से जहर के खाने से मौत होना बता रहे हैं.