ETV Bharat / state

जनघोषणा पत्र में किए वादे निभाएगी सरकार, स्वास्थ्य विभाग में कई चुनौतियां: सिंहदेव - minister ts singh deo

छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की. 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं.

TS Singhdev counted the achievements of the government
टीएस सिंहदेव ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को 17 दिसंबर को दो साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर कांग्रेस के मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकार की उपलब्धियां प्रेस वार्ता में गिनाईं. राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मंत्री और कांग्रेस के नेता, विधायक जनता के पास जा रहे हैं और अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं.

सिंहदेव ने गिनाई उपलब्धियां

इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी सरकार के कामों का लेखाजोखा मीडिया के सामने रखा. चुनाव के दौरान सत्ता में आने के लिए बनाए गए जनघोषणा पत्र के वादों को पूरा करने के संबंध में मंत्री सिंहदेव ने कहा कि सभी वादों को पूरा किया जाएगा. इस पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कई वादे पूरे किए गए हैं और कई आने वाले समय में किए जाएंगे.

TS Singhdev counted the achievements of the government
टीएस सिंहदेव ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सरकार को आय सृजन की जरूरत: सिंहदेवटीएस सिंहदेव ने कहा कि जन घोषणापत्र के वादों को पूरा करने के लिए अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है और इसके लिए हमें राजस्व प्राप्ति के साधन निर्मित करने होंगे. उन्होंने कहा कि जनघोषणा पत्र को बनाते समय राजस्व प्राप्ति के लिए भी प्लानिंग की गई थी. हर राज्य के लिए कर्ज लेकर काम करने की स्थिति हमेशा बनी रहती है. प्रदेश सरकार अपने राजस्व को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और खाली पड़ी ऐसी शासकीय भूमि जिस पर कब्जे की आशंका है, उसे राजस्व प्राप्ति के स्रोत के रूप में उपयोग करने पर विचार चल रहा है. घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए 10 हजार करोड़ और आमदनी के सृजन की जरूरत सरकार को पड़ेगी.
Minister TS Singhdev's press conference
मंत्री टीएस सिंहदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पढ़ें: EXCLUSIVE : छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल को मिला देश के उत्कृष्ट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का अवॉर्ड

स्वास्थ्य विभाग बड़ी चुनौती

अपने स्वास्थ्य विभाग में किए गए कार्यों को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सबसे कठिन विभाग है और संचालन के लिए चुनौती मिलने पर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि इस बात का संतोष है कि स्वास्थ्य विभाग में अब काफी सुधार दिख रहा है. सरगुजा का मेडिकल कॉलेज जीरो ईयर से गुजर रहा था और उसे उबारने का मौका मिला. प्रदेश को तीन नए मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिली. प्रदेश में डॉक्टर और स्टाफ की कमी भी बड़ी चुनौती थी. विभाग संभालने के दौरान प्रदेश में 899 मेडिकल ऑफिसर की कमी थी और अब यह कमी पूर्ण होने की कगार पर है. विशेषज्ञों की कमी को पूरा करने के प्रयास किए गए. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की भर्ती पर रोक लगी हुई थी, हमने सरकार से मांग की है कि आधे स्पेशलिस्ट्स की पूर्ति पदोन्नति और बाकी सीधी भर्ती से पूरी करने की अनुमति दी जाए.

5 हजार 205 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुविधाएं

टीएस सिंहदेव ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ केयर को पूर्ण रूप से लागू करना मुख्य लक्ष्य है, लेकिन हम इस दिशा में मंजिल से अभी काफी दूर हैं. अब तक जो कदम यूनिवर्सल हेल्थ केयर को लेकर उठाए गए हैं, उसके तहत सभी 5 हजार 205 सब हेल्थ सेंटर को हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है. इन हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में टीकाकरण और जचकी के साथ ही बीपी, शुगर, कैंसर सहित अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा.

पढ़ें: सिंहदेव की सियासी ढाई चाल में उलझे सीएम भूपेश, दोनों ने हाईकमान पर छोड़ा फैसला !

यूनिवर्सल हेल्थ केयर और ट्रस्ट मॉडल का फायदा

टीएस सिंहदेव ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ केयर के तहत बीमा आधारित योजना को ट्रस्ट से जोड़कर राशन कार्ड से इलाज की सुविधा मिल गई है. इससे सभी राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल गई है. 14 बड़ी बीमारियों के इलाज की योजना से 54 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्किल डेवलपमेंट, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में सार्वजनिक शौचालयों और नहान घर का निर्माण, पीएमजीएसवाई की सड़कों का निर्माण, मनरेगा के तहत सर्वाधिक 25 लाख परवारों को रोजगार देने का काम, 702 नए ग्राम पंचायतों का गठन, वन अधिकार कानून, जल जंगल जमीन का अधिकार देने के साथ ही अब पेसा कानून को लागू करने की दिशा में काम किया जा रहा है. कोरोना के कारण काम थोड़ा प्रभावित हुआ है, लेकिन जो सुझाव आ रहे है, उन्हें लिपिबद्ध करने का काम किया जा रहा है और सीएम की मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को 17 दिसंबर को दो साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर कांग्रेस के मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकार की उपलब्धियां प्रेस वार्ता में गिनाईं. राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मंत्री और कांग्रेस के नेता, विधायक जनता के पास जा रहे हैं और अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं.

सिंहदेव ने गिनाई उपलब्धियां

इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी सरकार के कामों का लेखाजोखा मीडिया के सामने रखा. चुनाव के दौरान सत्ता में आने के लिए बनाए गए जनघोषणा पत्र के वादों को पूरा करने के संबंध में मंत्री सिंहदेव ने कहा कि सभी वादों को पूरा किया जाएगा. इस पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कई वादे पूरे किए गए हैं और कई आने वाले समय में किए जाएंगे.

TS Singhdev counted the achievements of the government
टीएस सिंहदेव ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सरकार को आय सृजन की जरूरत: सिंहदेवटीएस सिंहदेव ने कहा कि जन घोषणापत्र के वादों को पूरा करने के लिए अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है और इसके लिए हमें राजस्व प्राप्ति के साधन निर्मित करने होंगे. उन्होंने कहा कि जनघोषणा पत्र को बनाते समय राजस्व प्राप्ति के लिए भी प्लानिंग की गई थी. हर राज्य के लिए कर्ज लेकर काम करने की स्थिति हमेशा बनी रहती है. प्रदेश सरकार अपने राजस्व को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और खाली पड़ी ऐसी शासकीय भूमि जिस पर कब्जे की आशंका है, उसे राजस्व प्राप्ति के स्रोत के रूप में उपयोग करने पर विचार चल रहा है. घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए 10 हजार करोड़ और आमदनी के सृजन की जरूरत सरकार को पड़ेगी.
Minister TS Singhdev's press conference
मंत्री टीएस सिंहदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पढ़ें: EXCLUSIVE : छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल को मिला देश के उत्कृष्ट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का अवॉर्ड

स्वास्थ्य विभाग बड़ी चुनौती

अपने स्वास्थ्य विभाग में किए गए कार्यों को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सबसे कठिन विभाग है और संचालन के लिए चुनौती मिलने पर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि इस बात का संतोष है कि स्वास्थ्य विभाग में अब काफी सुधार दिख रहा है. सरगुजा का मेडिकल कॉलेज जीरो ईयर से गुजर रहा था और उसे उबारने का मौका मिला. प्रदेश को तीन नए मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिली. प्रदेश में डॉक्टर और स्टाफ की कमी भी बड़ी चुनौती थी. विभाग संभालने के दौरान प्रदेश में 899 मेडिकल ऑफिसर की कमी थी और अब यह कमी पूर्ण होने की कगार पर है. विशेषज्ञों की कमी को पूरा करने के प्रयास किए गए. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की भर्ती पर रोक लगी हुई थी, हमने सरकार से मांग की है कि आधे स्पेशलिस्ट्स की पूर्ति पदोन्नति और बाकी सीधी भर्ती से पूरी करने की अनुमति दी जाए.

5 हजार 205 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुविधाएं

टीएस सिंहदेव ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ केयर को पूर्ण रूप से लागू करना मुख्य लक्ष्य है, लेकिन हम इस दिशा में मंजिल से अभी काफी दूर हैं. अब तक जो कदम यूनिवर्सल हेल्थ केयर को लेकर उठाए गए हैं, उसके तहत सभी 5 हजार 205 सब हेल्थ सेंटर को हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है. इन हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में टीकाकरण और जचकी के साथ ही बीपी, शुगर, कैंसर सहित अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा.

पढ़ें: सिंहदेव की सियासी ढाई चाल में उलझे सीएम भूपेश, दोनों ने हाईकमान पर छोड़ा फैसला !

यूनिवर्सल हेल्थ केयर और ट्रस्ट मॉडल का फायदा

टीएस सिंहदेव ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ केयर के तहत बीमा आधारित योजना को ट्रस्ट से जोड़कर राशन कार्ड से इलाज की सुविधा मिल गई है. इससे सभी राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल गई है. 14 बड़ी बीमारियों के इलाज की योजना से 54 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्किल डेवलपमेंट, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में सार्वजनिक शौचालयों और नहान घर का निर्माण, पीएमजीएसवाई की सड़कों का निर्माण, मनरेगा के तहत सर्वाधिक 25 लाख परवारों को रोजगार देने का काम, 702 नए ग्राम पंचायतों का गठन, वन अधिकार कानून, जल जंगल जमीन का अधिकार देने के साथ ही अब पेसा कानून को लागू करने की दिशा में काम किया जा रहा है. कोरोना के कारण काम थोड़ा प्रभावित हुआ है, लेकिन जो सुझाव आ रहे है, उन्हें लिपिबद्ध करने का काम किया जा रहा है और सीएम की मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.