सरगुजा: बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कंपनी बकायदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने के साथ ही धारा 135, 138 के तहत आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कर सकती है.
कंपनी ने नए नियम लागू करते हुए 50 हजार से अधिक बकायादारों की फोटो और पहचान सार्वजनिक करने की योजना बना रही है.
दरअसल, संभाग के उपभोक्ताओं पर 1 अरब 76 करोड़ 71 लाख रुपए का बिल बकाया है. इनमें से 398 उपभोक्ताओं पर 1 लाख से अधिक का बिल है.
मुख्य अभियंता डीएस भगत ने बताया कि पहले चरण में बड़े बकायादारों के खिलाफ विद्युत विभाग सख्ती करेगा.