सरगुजा : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है.इसी कड़ी में सरगुजा संभाग के कांग्रेसी दिग्गजों ने सोमवार को नामांकन फॉर्म लिया.जिसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव,मंत्री अमरजीत भगत और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े शामिल थे. आपको बता दें कि पिछले चुनाव में सरगुजा संभाग से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था.इस बार कांग्रेस ने संभाग के कई विधायकों के टिकट काटे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी पार्टी पिछली बार की ही तरह करिश्मा करेगी.
डिप्टी सीएम ने खरीदा नामांकन फॉर्म : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एडवोकेट संतोष सिंह के साथ निर्वाचन अधिकारी के पास जाकर अपना नामांकन फॉर्म लिया. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ उनके समर्थक भी पहुंचे थे. इस तरह विधानसभा अम्बिकापुर में टीएस सिंहदेव कांग्रेस से, विकास दुबे ने भारतीय जनता पार्टी से, सुजान बिन्द राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी, बालसाय कोर्राम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राजेन्द्र बहादुर सिंह आम आदमी पार्टी से, राकेश साहू एवं पूर्णिमा साहू ने निर्दलीय नामांकन फॉर्म लिया है. विधानसभा सीतापुर में अमरजीत भगत कांग्रेस से, सेतराम बड़ा भाजपा से, मुन्नालाल टोप्पो आम आदमी पार्टी से, सौरभ कुमार बहुजन समाज पार्टी से, आजाद भगत, चक्रधर सिंह, जेम्स टोप्पो, रामाधार सिंह और अनिल मिंज ने निर्दलीय नामांकन फॉर्म लिया है.
सरगुजा जिले में कितने नामांकन फॉर्म हुए जमा : आपको बता दें कि सरगुजा जिले में सोमवार को नाम निर्देशन के दूसरे दिन दोपहर 11 बजे से नामांकन फॉर्म बिक्री और जमा करने का काम शुरू किया गया. जिले में विधानसभा अम्बिकापुर से 07 और विधानसभा लुण्ड्रा से 07 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिए हैं. जबकि विधानसभा सीतापुर से 09 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म लिया है. सोमवार को जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा में प्रबोध मिंज भारतीय जनता पार्टी से, राजीव लकड़ा आम आदमी पार्टी से, अफसाना सिंह इंडिया ग्रीन्स पार्टी से, प्रकाश कुमार बहुजन समाज पार्टी से और लीलाधर, इसीदोर तिर्की और चक्रधारी सिंह ने निर्दलीय नामांकन फॉर्म लिया है.
भटगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन : वहीं सूरजपुर में विधानसभा में भी नामांकन पत्र लेने और जमा करने का सिलसिला शुरु हो गया है. 30 अक्टूबर का दिन नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है.इस दौरान शासकीय अवकाश भी रहेंगे.इसलिए प्रत्याशी जल्दी से जल्दी नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी चाहते हैं. सूरजपुर जिले की बात करें तो यहां तीन विधानसभाओं में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होगी. जिले के भटगांव, प्रेमनगर और प्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस के दो ,बीजेपी के एक और 12 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिया है. भटगांव विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार पारसनाथ राजवाड़े ने अपना नामांकन सोमवार को ही दाखिल कर दिया. साथ ही साथ जीत का दावा किया है.