ETV Bharat / state

Surguja latest news: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नहीं पहुंचे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बेटे पर हुआ है FIR

भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप का आरोप लगा है. इस घटना के बाद से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की इस्तीफे की मांग हो रही है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जहां पूरे प्रदेश के नेता उपस्थित हैं. लेकिन विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बैठक से नदारद रहे.

Enter here.. Narayan Chandel not joined meeting
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 12:18 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

कार्यसमिति की बैठक से नेता प्रतिपक्ष नदारद

सरगुजा: नारायण चंदेल के बैठक में नहीं आने के कारण पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि "पुलिस ने किसी की भी शिकायत पर कार्रवाई की है. जिसमे विवेचना चल रही है. न्यायालय में जाएगा, न्यायालयीन व्यवस्था में हमको भी विश्वास है. हम किसी भी तरह का हस्तक्षेप जांच प्रक्रिया में नहीं चाहते हैं. कांग्रेस अपना काम कर रही है, न्याय प्रक्रिया अपना काम करेगी."

दो बड़े नेता भी नहीं पहुंचे: आज की बैठक में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को शामिल होना था. लेकिन खास बात यह रही कि बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन प्रभारी ओम माथुर और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के साथ ही विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल नहीं हुए. नेता प्रतिपक्ष चंदेल के बैठक में शामिल नहीं होने को उनके पुत्र पर लगे गंभीर आरोप से जोड़कर देखा जा रहा है.

यह है पूरा मामला: पुलिस में दर्ज शिकायत और आरोप के मुताबिक पीड़िता सरगुजा की रहने वाली है. वह जांजगीर चांपा में जॉब करती है. उसी दौरान उसकी पहचान नारायण चंदेल के बेटे से हुई. वह शादी शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. शिकायत के मुताबिक आरोपी साल 2019 से लेकर 2022 तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. शादी के वादे से मुकरने के बाद पीड़िता ने रायपुर के महिला थाना में 18 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में महिला थाना पुलिस ने रायपुर में जीरो एफआईआर दर्ज कर प्रकरण जांजगीर चांपा भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: sarguja latest news: अंबिकापुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, 21 जनवरी को जनजातीय अधिकार महासम्मेलन


अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत: महिला ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत की थी. आयोग के निर्देश के बाद रायपुर के महिला थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसी के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. नेता प्रतिपक्ष का बेटा पर आरोप है कि वह 3 साल तक शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण कर रहा था.

कार्यसमिति की बैठक से नेता प्रतिपक्ष नदारद

सरगुजा: नारायण चंदेल के बैठक में नहीं आने के कारण पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि "पुलिस ने किसी की भी शिकायत पर कार्रवाई की है. जिसमे विवेचना चल रही है. न्यायालय में जाएगा, न्यायालयीन व्यवस्था में हमको भी विश्वास है. हम किसी भी तरह का हस्तक्षेप जांच प्रक्रिया में नहीं चाहते हैं. कांग्रेस अपना काम कर रही है, न्याय प्रक्रिया अपना काम करेगी."

दो बड़े नेता भी नहीं पहुंचे: आज की बैठक में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को शामिल होना था. लेकिन खास बात यह रही कि बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन प्रभारी ओम माथुर और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के साथ ही विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल नहीं हुए. नेता प्रतिपक्ष चंदेल के बैठक में शामिल नहीं होने को उनके पुत्र पर लगे गंभीर आरोप से जोड़कर देखा जा रहा है.

यह है पूरा मामला: पुलिस में दर्ज शिकायत और आरोप के मुताबिक पीड़िता सरगुजा की रहने वाली है. वह जांजगीर चांपा में जॉब करती है. उसी दौरान उसकी पहचान नारायण चंदेल के बेटे से हुई. वह शादी शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. शिकायत के मुताबिक आरोपी साल 2019 से लेकर 2022 तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. शादी के वादे से मुकरने के बाद पीड़िता ने रायपुर के महिला थाना में 18 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में महिला थाना पुलिस ने रायपुर में जीरो एफआईआर दर्ज कर प्रकरण जांजगीर चांपा भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: sarguja latest news: अंबिकापुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, 21 जनवरी को जनजातीय अधिकार महासम्मेलन


अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत: महिला ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत की थी. आयोग के निर्देश के बाद रायपुर के महिला थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसी के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. नेता प्रतिपक्ष का बेटा पर आरोप है कि वह 3 साल तक शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण कर रहा था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.