सरगुजा: नारायण चंदेल के बैठक में नहीं आने के कारण पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि "पुलिस ने किसी की भी शिकायत पर कार्रवाई की है. जिसमे विवेचना चल रही है. न्यायालय में जाएगा, न्यायालयीन व्यवस्था में हमको भी विश्वास है. हम किसी भी तरह का हस्तक्षेप जांच प्रक्रिया में नहीं चाहते हैं. कांग्रेस अपना काम कर रही है, न्याय प्रक्रिया अपना काम करेगी."
दो बड़े नेता भी नहीं पहुंचे: आज की बैठक में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को शामिल होना था. लेकिन खास बात यह रही कि बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन प्रभारी ओम माथुर और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के साथ ही विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल नहीं हुए. नेता प्रतिपक्ष चंदेल के बैठक में शामिल नहीं होने को उनके पुत्र पर लगे गंभीर आरोप से जोड़कर देखा जा रहा है.
यह है पूरा मामला: पुलिस में दर्ज शिकायत और आरोप के मुताबिक पीड़िता सरगुजा की रहने वाली है. वह जांजगीर चांपा में जॉब करती है. उसी दौरान उसकी पहचान नारायण चंदेल के बेटे से हुई. वह शादी शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. शिकायत के मुताबिक आरोपी साल 2019 से लेकर 2022 तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. शादी के वादे से मुकरने के बाद पीड़िता ने रायपुर के महिला थाना में 18 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में महिला थाना पुलिस ने रायपुर में जीरो एफआईआर दर्ज कर प्रकरण जांजगीर चांपा भेज दिया है.
अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत: महिला ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत की थी. आयोग के निर्देश के बाद रायपुर के महिला थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसी के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. नेता प्रतिपक्ष का बेटा पर आरोप है कि वह 3 साल तक शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण कर रहा था.