ETV Bharat / state

Sarguja: सरगुजा में 5 साल का नमन बना कांस्टेबल, जानिए क्या होता है प्रोसेस - Child constable in Surguja

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में 5 साल के बच्चे को कांस्टेबल बनाया गया है. सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने 5 साल के नमन को नियुक्ति पत्र सौंपा है. नमन के पिता की साल 2021 में दुर्घटना में मौत हो गई थी. अब नमन को चाइल्ड कांस्टेबल पद पर नियुक्त किया गया है.

child constable post
चाइल्ड कांस्टेबल पद
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सरगुजा में 5 साल के बच्चे नमन को चाइल्ड कांस्टेबल बनाया गया है. नमन के पिता पुलिस कांस्टेबल थे, उनकी मौत के बाद नमन को कांस्टेबल पद पर नियुक्त किया गया है. सोशल मीडिया में नमन को नियुक्ति पत्र देते हुए एसपी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

  • Surguja, Chhattisgarh | 5-year-old boy posted as child constable after death of his father who was a Police constable

    Raj Kumar Rajwade was a Police officer who passed away in an accident. Today, his son Naman Rajwade was appointed as child constable: Bhavna Gupta, SP (23/03) pic.twitter.com/yJ6QopG9Eq

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस कारण नमन बना कांस्टेबल: सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि" राज कुमार राजवाड़े एक पुलिसकर्मी थे. राज कुमार की एक दुर्घटना में मौत हो गई. मृत कांस्टेबल राजकुमार राजवाड़े का बेटा नमन बाल चाइल्ड कांस्टेबल के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है."

सड़क हादसे में हुई राजकुमार राजवाड़े की मौत: नमन के पिता की मौत सड़क हादसे में हुई थी. 3 सितंबर 2021 को एक सड़क हादसे में सरगुजा जिले में पदस्थ कांस्टेबल राजकुमार राजवाड़े की मौत हो गई. कांस्टेबल की पत्नी और 5 साल का बेटा नमन राजकुमार पर ही आश्रित थे. राजकुमार की मौत के बाद विभाग ने राजकुमार के परिवार को सहयोग के लिए आश्वासन दिया था. राजवाड़े के परिवार को सैलेरी सहित अन्य सुविधाएं देने का आश्वासन दिया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राजकुमार के बेटे नमन को अनुकंपा नियुक्ति के तहत बाल आरक्षक यानी कि चाइल्ड कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति दी गई है. सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने नमन को चाइल्ड कांस्टेबल का नियुक्ति पत्र सौंपा है.

यह भी पढ़ें: Sarguja news: जिद के आगे जीत है, सरगुजा का महेश पैरों की उंगली से लिख रहा भविष्य, दे रहा बोर्ड परीक्षा !

ऐसा होता है प्रोसेस:बहुत लोगों के मन में ये सवाल है कि 5 साल के बच्चे को कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति का क्या मतलब है? आईए आपको हम बताते हैं कि इसका प्रोसेस क्या है और क्या नियम होता है. चाइल्ड कास्टेबल के पद पर तैनात 5 साल के नमन को नियम के मुताबिक 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद पूर्ण आरक्षक का दर्जा मिलेगा.

सरगुजा: सरगुजा में 5 साल के बच्चे नमन को चाइल्ड कांस्टेबल बनाया गया है. नमन के पिता पुलिस कांस्टेबल थे, उनकी मौत के बाद नमन को कांस्टेबल पद पर नियुक्त किया गया है. सोशल मीडिया में नमन को नियुक्ति पत्र देते हुए एसपी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

  • Surguja, Chhattisgarh | 5-year-old boy posted as child constable after death of his father who was a Police constable

    Raj Kumar Rajwade was a Police officer who passed away in an accident. Today, his son Naman Rajwade was appointed as child constable: Bhavna Gupta, SP (23/03) pic.twitter.com/yJ6QopG9Eq

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस कारण नमन बना कांस्टेबल: सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि" राज कुमार राजवाड़े एक पुलिसकर्मी थे. राज कुमार की एक दुर्घटना में मौत हो गई. मृत कांस्टेबल राजकुमार राजवाड़े का बेटा नमन बाल चाइल्ड कांस्टेबल के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है."

सड़क हादसे में हुई राजकुमार राजवाड़े की मौत: नमन के पिता की मौत सड़क हादसे में हुई थी. 3 सितंबर 2021 को एक सड़क हादसे में सरगुजा जिले में पदस्थ कांस्टेबल राजकुमार राजवाड़े की मौत हो गई. कांस्टेबल की पत्नी और 5 साल का बेटा नमन राजकुमार पर ही आश्रित थे. राजकुमार की मौत के बाद विभाग ने राजकुमार के परिवार को सहयोग के लिए आश्वासन दिया था. राजवाड़े के परिवार को सैलेरी सहित अन्य सुविधाएं देने का आश्वासन दिया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राजकुमार के बेटे नमन को अनुकंपा नियुक्ति के तहत बाल आरक्षक यानी कि चाइल्ड कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति दी गई है. सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने नमन को चाइल्ड कांस्टेबल का नियुक्ति पत्र सौंपा है.

यह भी पढ़ें: Sarguja news: जिद के आगे जीत है, सरगुजा का महेश पैरों की उंगली से लिख रहा भविष्य, दे रहा बोर्ड परीक्षा !

ऐसा होता है प्रोसेस:बहुत लोगों के मन में ये सवाल है कि 5 साल के बच्चे को कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति का क्या मतलब है? आईए आपको हम बताते हैं कि इसका प्रोसेस क्या है और क्या नियम होता है. चाइल्ड कास्टेबल के पद पर तैनात 5 साल के नमन को नियम के मुताबिक 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद पूर्ण आरक्षक का दर्जा मिलेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.