ETV Bharat / state

सरगुजा: गरीब के घर नल तो लगा नहीं, लेकिन नोटिस के साथ बिल पहुंचा गया - नोटिस

अंबिकापुर नगर निगम का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. निगम के अधिकारियों ने एक गरीब महिला को नोटिस के साथ पानी का बिल भेज दिया है.

पीड़ित
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. निगम के अधिकारियों ने एक गरीब महिला को नोटिस के साथ पानी का बिल भेज दिया है. इसमें हैरानी की बात ये है कि, जिस महिला को बिल भेजा गया है, उसके घर नल ही नहीं है. इसके बावजूद निगम ने पेयजल सप्लाई के लिए 3 हजार 357 रुपये का बिल भेजा है.


बताया जा रहा है कि, प्रतापपुर नाका में रहने वाली महिला दीपा बुनकर ने नगर निगम को नल कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था, जिसपर इसके घर नल तो नहीं लगा, लेकिन नोटिस के साथ बिल भेज दिया गया. महिला को 3 हजार 357 रुपये का बिल भेजा गया है. बिल में बताया गया है कि, उनके नल कनेक्शन का पुराना भुगतान लंबित है जिसे जल्द ही जमा कर दिया जाए.

इधर, महिला का कहना है कि, घर में नल नहीं लगा है. उसे निगम ने एक बूंद पानी भी नहीं दिया है, लेकिन बिल का नोटिस जरूर भेज दिया है. वहीं इस संबंध में जब हमने निगम के जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो न तो कोई कार्यालय में मिला और न ही किसी ने फोन उठाया. जनता की परेशानियों के प्रति जिम्मेदार जल विभाग के अध्यक्ष और पार्षद हेमंत सिन्हा से जब मामले में बात की गई, तो उन्होंने कुछ देर में मिलने की बात कही और फिर अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया.

वीडियो

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. निगम के अधिकारियों ने एक गरीब महिला को नोटिस के साथ पानी का बिल भेज दिया है. इसमें हैरानी की बात ये है कि, जिस महिला को बिल भेजा गया है, उसके घर नल ही नहीं है. इसके बावजूद निगम ने पेयजल सप्लाई के लिए 3 हजार 357 रुपये का बिल भेजा है.


बताया जा रहा है कि, प्रतापपुर नाका में रहने वाली महिला दीपा बुनकर ने नगर निगम को नल कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था, जिसपर इसके घर नल तो नहीं लगा, लेकिन नोटिस के साथ बिल भेज दिया गया. महिला को 3 हजार 357 रुपये का बिल भेजा गया है. बिल में बताया गया है कि, उनके नल कनेक्शन का पुराना भुगतान लंबित है जिसे जल्द ही जमा कर दिया जाए.

इधर, महिला का कहना है कि, घर में नल नहीं लगा है. उसे निगम ने एक बूंद पानी भी नहीं दिया है, लेकिन बिल का नोटिस जरूर भेज दिया है. वहीं इस संबंध में जब हमने निगम के जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो न तो कोई कार्यालय में मिला और न ही किसी ने फोन उठाया. जनता की परेशानियों के प्रति जिम्मेदार जल विभाग के अध्यक्ष और पार्षद हेमंत सिन्हा से जब मामले में बात की गई, तो उन्होंने कुछ देर में मिलने की बात कही और फिर अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया.

Intro:सरगुजा : जिले की अम्बिकापुर नगर निगम ने सितम की अजीब दास्तान लिखी है, एक गरीब महिला को निगम ने नोटिस दी है, जाहिर सी बात है नोटिस मतलब, हिदायत होती है और हिदायत उन्हें दी जाती है, जिनका कोई कुसूर हो, लेकिन यहां तो बेकसूर को ही नोटिस थमा दिया गया है वो भी 3357 रूपये के बिल के साथ, बिल पानी का, मतलब नगर निगम द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए लगाए गए वाटर सप्लाई कनेक्शन का पैसा, इस गरीब महिला से नोटिस भेज कर मांगा गया है। लेकिन अजब बात यह है की महिला के घर मे निगम ने नल कनेक्शन कभी लगाया ही नही लेकिन बिल भेज दिया है।


Body:दरअसल अम्बिकापुर के प्रतापपुर नाका क्षेत्र में रहने वाली महिला दीपा बुनकर ने नगर निगम को नल कनेक्शन के लिये आवेदन किया था, पर नल नही लगा इसके बाद महिला ने वार्ड पार्षद से भी निवेदन किया लेकिन फिर भी कनेक्शन नही लगा, अलबत्ता नगर निगम का सितम तो देखिए कनेक्शन लगाने की बजाय इस महिला को नोटिस भेज कर बकाया राशी जमा करने को कहा है, 3357 रुपये का बिल भेजा गया है, जिसमे यह बताया गया है की उनके नल कनेक्शन का पुराना भुगतान लंबित है जिसे जमा करने नोटिस दिया गया है।


Conclusion:बहरहाल महिला के घर मे नल नही लगा एक बूंद पानी उसे निगम ने नही दिया, लेकिन बिल का नोटिस जरूर भेज दिया है, वहीं इस संबंध में जब हमने निगम के जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो ना तो कोई कार्यालय में मिला और ना ही किसी ने फोन उठाया, जनता की तकलीफों के प्रति सबसे अधिक जिम्मेदार जल विभाग के अध्यक्ष और पार्षद हेमंत सिन्हा से जब मामले में बात की गई तो उन्होंने कुछ देर में मिलने की बात की और फिर अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया, अलबत्ता समस्या जस की तस बनी हुई है, महिला गरीब है, और वो किसी भी शक्ल में उस बात का पैसा नही देने वाली जिसका उपयोग उसने किया ही नही।

बाइट01_दीपा बुनकर (पीड़ित महिला)

पीटीसी-देश दीपक गुप्ता सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.