सरगुजा: रेवटी चौकी के धूमाडाड़ गांव के तुकुपखना जंगल में 16 मई को मिली महिला की लाश की शिनाख्त हो गई है. महिला धूमाडाड़ गांव की रहने वाली थी. महिला एक महीने से गायब थी. महिला के माता-पिता को गांव के किसी शख्स से तुकुपखना जंगल में उसकी लाश मिलने की जानकारी मिली. इसके बाद महिला के माता-पिता ने कब्र से शव निकलवा कर शिनाख्त करने का आवेदन दिया था. इसके बाद मंगलवार को तहसीलदार ऋतु राज सिंह की उपस्थिति में कब्र से शव निकाल शिनाख्त कराई गई. परिजनों ने मृतिका की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतिका का नाम हुलासो है. मृतिका 26 अप्रैल से लापता थी. जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने रेवटी चौकी में दर्ज कराई थी.
बिलासपुर के कोटा में कुएं में फंदे से लटका मिला प्राथमिक शाला के चपरासी का शव
16 मई को मिला था शव
रेवटी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम धूमाडाड़ के तुकुपखना के जंगल में 16 मई को तेंदू पत्ता तोड़ने गए ग्रामीण ने महिला का सड़ा-गला शव देखा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेवटी चौकी को दी थी. जिसके बाद चौकी प्रभारी केपी चौहान अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव काफी सड़-गल चुका था. जिसके कारण लाश शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम कर दफना दिया था.
बलरामपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवती ने प्रेमी के घर पर किया आत्मदाह
मृतिका के परिजनों ने मारपीट का लगाया आरोप
मृतका के परिजनों का आरोप है कि मृतका का पति चंदरसाय हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर फरियाद लगाकार न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने कहा कि पति उसके साथ कई बार पहले भी मारपीट कर चुका था. जिसका रिपोर्ट कई बार परिजनों ने रेवटी चौकी में किया था. इस बार भी परिजनों का आरोप है कि मृतिका हुलासो का पति चंदरसाय ही मृतिका के साथ मारपीट कर जंगल मे शव फेंक दिया है.