सरगुजा: नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में संपत्ति कर आधा करने के वादे पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि टैक्स आधा करने की कार्रवाई चल रही है, जल्द ही किया जाएगा.
जिले के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा कि भाजपा के शासनकाल के दौरान जो भ्रष्टाचार, कुशासन और कमीशनखोरी चल रही थी, उसे बंद कर गरीबों के हित में काम करना प्राथमिकता है.
पढ़ें: सरगुजा: नए जिले बनाने के आदेश पर धमरलाल ने साधा निशाना, कहा- ये सरकार को कैसे नहीं पता
कांग्रेस के साथ मिलकर चलें
वहीं कांग्रेस के मंत्री के स्वागत समारोह में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के सवाल पर डहरिया ने कहा कि, 'वो मूलतः कांग्रेस के थे, भटक कर चले गए थे अब घर वापस आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. वे कांग्रेस के साथ मिलकर चलें, गरीबों के विकास के लिए काम करें'