सरगुजा: शुक्रवार को मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ हुआ. कोरोना काल में इतनी भीड़ जमा करने को लेकर हालांकि विपक्ष आयोजन पर हंगामा कर रहा था, लेकिन फिर भी आखिरकार इसका शुभारंग किया गया. आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी पहुंचे थे. वहीं खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी मैनपाट महोत्सव के रंग में रंगे नजर आए. गीत के माध्यम से पहले तो उन्होंने छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा संस्कृति के बारे में बताया और इसके बाद लोकप्रिय सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव का जिक्र करते हुए वे भोजपुरी गाना गाने लगे.
वहीं अमरजीत भगत का गाना सुनकर मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और अधिकारी मुस्कुराने लगे. बहरहाल मंत्री अमरजीत भगत काफी उत्साहित थे. वो मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे भी पढ़ रहे थे.
केंद्र को सीएम की चेतावनी : 'हमारा चावल नहीं खरीदा तो सिंघु बार्डर जैसा कदम उठाना पड़ेगा'
तीन दिन तक होगा आयोजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री समेत तमाम अतिथि मौजूद रहे. ये कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा. तीन दिन तक महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में कैलाश खेर, अनुज शर्मा समेत कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.