सरगुजा: छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री और सीतापुर के विधायक अमरजीत भगत सोमवार को मैनपाट दौरे पर रहे. मंत्री अमरजीत भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्या सुना. उन्होंने समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है.
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होने जा रहीं है. अब धान की खरीदी करने को लेकर कुछ ही दिन शेष बाकी रह गए हैं, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पढ़ें-कोरोना संकट, धान खरीदी में देरी और अब मौसम की मार ने किसानों को बनाया लाचार
मंत्री अमरजीत भगत ने यह भी स्पष्ट किया कि धान खरीदी की मॉनिटरिंग वे खुद कर रहे हैं. मंत्री ने यह भी माना है कि छत्तीसगढ़ में इस बार धान की खरीदी में काफी देरी हो रही है. लेकिन उनका कहना है कि किसानों को इस बार धान खरीदी में अव्यवस्था नहीं होगी. धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जितना बारदाना मांगा गया था, उतना बारदाना केंद्र सरकार उपलब्ध नहीं करा पाई है. जिसकी वजह से धान खरीदी में दिक्कत आ सकती है.
अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
मंत्री ने कहा कि सरकार अन्य माध्यमों से बारदानों की पूर्ति कर रही हैं. जिससे धान खरीदी में दिक्कत न आए. इस बार धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए वे खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.