अंबिकापुर: अवैध परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने कार्रवाई की है. खनिज विभाग की टीम ने कालीघाट और शंकरघाट से 9 वाहनों को जब्त कर उनसे चालान वसूला है. वहीं खनिज विभाग ने बिना अनुमति लिए परिवहन कर रहे रेत और गिट्टी की गाड़ियों पर भी कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि सरगुजा सहित आसपास के जिलों में रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन जमकर किया जा रहा है. माफिया रॉयल्टी चोरी करने के लिए बेखौफ होकर बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी का परिवहन कर रहे है. माफिया दिन और रात में धड़ल्ले से नदियों से रेत निकालने का काम कर रहे हैं और इस रेत को आस-पास के क्षेत्र में खपाया जा रहा है, जबकि निर्धारित माइनिंग स्थान के अतिरिक्त भी क्रशर प्लांट लगाकर गिट्टी परिवहन का कार्य किया जा रहा है.
कालीघाट से 9 वाहन जब्त
इस अवैध परिवहन से शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में गुरुवार को खनिज विभाग ने अवैध रेत व गिट्टी परिवहन पर कार्रवाई की है. खनिज विभाग के खनिज इंस्पेक्टर रेखा लाल राजपूत के नेतृत्व में शहर के कालीघाट से 9 वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें आठ वाहनों में रेत व एक वाहन में गिट्टी लोड था.
पढ़ें- केरल से अंबिकापुर पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 513 मजदूर पहुंचे अपने गांव
52 सौ रुपए का काटा गया चालान
इसके साथ ही शंकरघाट से भी एक वाहन से गिट्टी जब्त किया गया. वाहनों को जब्त करने के साथ ही खनिज विभाग ने प्रति गाड़ी गिट्टी के हिसाब से 62 सौ रुपए और रेत प्रति वाहन के हिसाब से 52 सौ रुपए का चालान काटा. खनिज विभाग की कार्रवाई के दौरान ये बात सामने आई कि किसी भी गाड़ी को गिट्टी व रेत परिवहन के लिए परमिशन जारी नहीं कराया गया था.